कौन हैं अमेरिकी मॉडल बेला हदीद? जो भिड़ गईं इजरायली सुरक्षा मंत्री से, देखें PHOTOS
[ad_1]
सोशल मीडिया पर अमेरिकी सुपर मॉडल बेला हदीद और इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री बेन गाविर की भिड़ंत सुर्खियों में छाई हुई है. दरअसल इजरायल और फिलिस्तीन जैसे आपस में लड़ते रहते हैं; वैसे ही उनके समर्थक भी आमने- सामने हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर पापुलर मॉडल बेला इजरायल की आलोचना करती रहती हैं और वे खुद फिलीस्तीन से संबंध रखती हैं. उनके पिता फिलीस्तीन नागरिक हैं. हाल ही वे उन्होंने सुरक्षा मंत्री के एक बयान को नस्लवादी कहा था, जिसके बाद बेन गाविर ने भी जवाब दिया है. बेला हदीद के बयान को उन्होंने नफरती बताया है. दरअसल यह मामला वेस्ट बैंक में इजरायली बस्तियों के आसपास यात्रा प्रतिबंधों से जुड़ा हुआ है और इसके लिए फिलीस्तीन के नागरिक लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं. अब इजरायली मंत्री ने कहा था कि यहूदिया और सामरिया की सड़कों पर यात्रा करने का मेरा, मेरी पत्नी और बच्चों का अधिकार है. इस बयान के बाद से बवाल मचा हुआ है.
01

अमेरिकी सुपर मॉडल बेला हदीद फिलीस्तीन से संबंध रखती हैं. उनके पिता फिलीस्तीन नागरिक हैं. वे लंबे समय से फिलीस्तीन को लेकर प्रदर्शनों में भी शामिल होती रहीं हैं. (social media)
02

बेला हदीद, अमेरिकी सुपर मॉडल हैं और उनके इंस्टाग्राम पर करीब 60 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वे दुनिया भर के तमाम बड़े ब्रांड्स के लिए काम करती रही हैं. (social media)
03

अमेरिकी मॉडल बेला हदीद ने इजरायली सुरक्षा मंत्री के एक बयान को नस्लवादी कहा था. (फोटो- Social Media)
04

सोशल मीडिया पर पापुलर मॉडल बेला हदीद अपने खास तेवरों के लिए पहचानी जाती हैं. (फोटो- Social Media )
05

इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री बेन गाविर ने बेला हदीद के बयान को नफरती बताया है. (फोटो Social Media)
06

यह मामला वेस्ट बैंक में इजरायली बस्तियों के आसपास यात्रा प्रतिबंधों से जुड़ा हुआ है और इसके लिए फिलीस्तीन के नागरिक लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं. (Social Media)
[ad_2]
Source link