कैमियो के जरिए जीता था सबका दिल, इरफान खान के तो छलक पड़े थे आंसू, फैंस ही नहीं, डायरेक्टर भी हैं मुरीद
[ad_1]
04

कबीर खान ने अपनी बात रखते हुए बताया कि शूटिंग के वक्त इरफान वहां मौजूद नहीं थे लेकिन सेट पर सभी नवाजुद्दीन के टेक की बात कर रहे थे तो उन्हें भी दिखाया गया, जिसे देखकर इरफान रोने लगे थे. कबीर खान ने बताया कि, ‘मैं इरफान को मॉनिटर के पास ले गया और जब वह इसे देख रहे थे, तो इरफान के चेहरे से आंसू छलक रहे थे. जानकारी के लिए बता दें कि ‘न्यूयॉर्क’ में, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जिल्गाई नामक के शख्स का किरदार निभाया था, जिसे 9/11 के बाद अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाता है और हिरासत में डाल दिया जाता है, उसे प्रताड़ित किया जाता है लेकिन आखिर में छोड़ दिया जाता है. वहीं इरफान खान एक एफबीआई एजेंट की भूमिका में नजर आए थे.
[ad_2]
Source link