कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, अमेठी- रायबरेली पर अब भी सस्पेंस कायम, राहुल- प्रियंका की उम्मीदवारी पर संशय बरकरार

[ad_1]

नई दिल्ली. कांग्रेस ने आज लोकसभा के अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है. इसमें 46 उम्मीदवारों के नाम हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय वाराणसी से, इमरान मसूद सहारनपुर से, वीरेंद्र रावत हरिद्वार से और दानिश अली अमरोहा से चुनाव लड़ेंगे. मगर सबसे रोचक बात है कि कांग्रेस ने यूपी के अमेठी और रायबरेली अपने उम्मीदवारों के नाम नहीं जाहिर किए हैं. कांग्रेस ने उधमपुर से चौधरी लाल सिंह को टिकट दिया है, जबकि जम्मू से रमन भल्ला चुनाव लड़ेंगे. भोपाल से अरुण श्रीवास्तव कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार होंगे. वहीं राजगढ़ से दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

नागपुर से विकास ठाकरे कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. वहीं कांग्रेस ने नागौर सीट आरएलपी के लिए छोड़ी है. तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से कार्ति पी चिदंबरम को कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित किया है. इसके साथ ही देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बाराबंकी से तनुज पुनिया को कांग्रेस ने टिकट दिया है. जो पीएल पुनिया के बेटे हैं. हरिद्वार से वीरेंद्र रावत को टिकट मिला है, जो हरीश रावत के बेटे हैं. नैनीताल से प्रकाश जोशी को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने इस बार भी दौसा सीट पर सस्पेंस रखा है. पहले चरण की सीटों में राजस्थान में केवल दौसा सीट पर प्रत्याशी नहीं घोषित हुआ है. कांग्रेस ने जयपुर ग्रामीण, करौली धौलपुर व नागौर के लिए पत्ते खोल दिए हैं लेकिन दौसा पर सस्पेंस कायम है.

जाति जनगणना पर अड़े राहुल से कांग्रेस के दिग्गज ही सहमत नहीं, आनंद शर्मा के बाद भूपेंद्र हुड्डा ने खोला मोर्चा, बोले- जात-पात…

कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, अमेठी- रायबरेली पर अब भी सस्पेंस कायम, राहुल- प्रियंका की उम्मीदवारी पर संशय बरकरार

इससे पहले यूपी की अमरोहा लोकसभा सीट से दानिश अली के संभावित उम्मीदवारी के विरोध में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर अमरोहा के सैकड़ों लोगो ने प्रदर्शन किया था. कई लोगों ने कहा कि बाहरी को कांग्रेस टिकट नहीं दे. अमरोहा से पहुंचे लोगों की मांग है कि दानिश अली पिछले 5 साल में एक भी बार इलाके में नहीं आए. इसलिए कांग्रेस पार्टी को उन्हें टिकट नहीं देना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो भारतीय जनता पार्टी की जीत अमरोहा में होगी.

Tags: 2024 Loksabha Election, Congress, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections



[ad_2]

Source link

x