कल रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत, दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवायजरी, निकलने से पहले जरूर देखें
[ad_1]
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने 14 मार्च को किसानों की महापंचायत के आयोजन को देखते हुए यात्रियों के लिए लिए एक ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. इसके जरिये 14 मार्च को जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत के संबंध में दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है. इस विरोध प्रदर्शन में भारत के सभी हिस्सों से लोगों के भारी जमावड़े की उम्मीद है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ट्रैफिक के नियम इस तरह रहेंगे कि रामलीला मैदान के करीब की सड़कों और चौराहों पर सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सामान्य यातायात की आवाजाही नियंत्रित रहेगी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 14 मार्च को जवाहर लाल नेहरू मार्ग, बाराखंभा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, टॉलस्टॉय मार्ग, आसफ अली रोड, जय सिंह रोड, स्वामी विवेकानंद मार्ग, संसद मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, मिंटो रोड, अशोक रोड, महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, कनॉट सर्कस, भवभूति मार्ग, डीडीयू मार्ग, चमन लाल मार्ग पर डायवर्जन रहेगा. इसके साथ ही 14 मार्च को सुबह 6 बजे से निम्नलिखित सड़कों, इलाकों और उनके आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लगाया जा सकता है. इनमें दिल्ली गेट, मीर दर्द चौक, अजमेरी गेट चौक, गुरु नानक चौक, आर/कमला मार्केट, पहाड़गंज चौक और आर/ए झंडेवालान, बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, बाराखंभा रोड/टॉलस्टॉय रोड क्रॉसिंग, जनपथ रोड/टॉलस्टॉय मार्ग क्रॉसिंग, टॉलस्टॉय रोड/केजी मार्ग क्रॉसिंग, आर/ए जीपीओ शामिल हैं.
दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है किअगर संभव हो तो इन सड़कों से बचें या उन्हें बायपास करके तथा सार्वजनिक परिवहन, विशेष रूप से मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करके सहयोग करें. इसके अलावा आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे इन सड़कों और चौराहों के जरिये सड़क यात्रा की योजना बनाते समय पर्याप्त समय रखें. जो लोग आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे की ओर जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा समय रखते हुए अपनी यात्रा की सावधानीपूर्वक योजना बनाएं. इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यात्री दिल्ली यातायात पुलिस की वेबसाइट https://traffic.delhipolice.gov.in,
फेसबुक पेज https://www.facebook.com/dtptraffic,
ट्विटर हैंडल https://twitter.com/dtptraffic,
इंस्टाग्राम पेज https://www/instagram.com/dtptraffic,
व्हाट्सएप नंबर 8750871493
और हेल्पलाइन नंबर 1095/011-25844444 के जरिये ताजा जानकारी पर नजर रख सकते हैं.
.
Tags: Delhi Traffic Advisory, Farmers Protest, Farmers Protest in India, Kisan Mahapanchayat
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 16:57 IST
[ad_2]
Source link