ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के पहले भारतीय चीफ बनने के लिए तैयार रणधीर सिंह
[ad_1]
Randhir Singh
Olympic Council of Asia Head Randhir Singh: रणधीर सिंह का ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया का चीफ बनना लगभग तय हो गया है। क्योंकि 8 सितंबर के चुनावों के लिए शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार बचे हैं। अगर वह चीफ बनते हैं, तो ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के हेड बनने वाले पहले भारतीय बनेंगे। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के पूर्व सदस्य और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के पूर्व महासचिव 77 साल के रणधीर अभी महाद्वीप की शीर्ष ओलंपिक संस्था के कार्यवाहक प्रमुख हैं।
ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ने बताया है कि ओसीए चुनाव आयोग पुष्टि कर सकता है कि ओसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह आठ सितंबर 2024 को आम सभा के चुनाव के लिए नामित होने वाले एकमात्र उम्मीदवार हैं।
(खबर अपडेट रही है)
[ad_2]
Source link