एक कार बेचकर मारुति से ज्यादा कमाती है हुंडई, टाटा कमा रही बस 21,300 रुपये, जल्द लाॅन्च करेगी 4 इलेक्ट्रिक कार

[ad_1]

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी के बाद हुंडई मोटर्स देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है, लेकिन मुनाफा कमाने के मामले में कंपनी ने मारुति सुजुकी को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी कार निर्माता एक कार के बिकने पर इन दोनों कंपनियों से कहीं अधिक कमाई कर रही है.

वित्त वर्ष 2024 के पहले नौ महीनों में हुंडई ने एक कार के बिकने पर 75,000 रुपये का कुल लाभ कमाया, जो कि मारुति सुजुकी से 25% अधिक था. इसी दौरान मारुति सुजुकी ने एक कार की बिक्री पर 60,150 रुपये का कुल लाभ कमाया. देश की तीसरी बड़ी कार निर्माता टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल डिवीज़न के कुल लाभ के बारे में जानकारी नहीं दी, लेकिन कंपनी ने बताया कि टैक्स के पहले उसका प्रति कार पर लाभ 21,300 रुपये था.

बिक्री में हैचबैक की हिस्सेदरी घटी
भारत में कभी हैचबैक कारों की सबसे बड़ी निर्माता रही हुंडई मोटर अब प्रमुखता से स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) को बना रही है. अब कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार कोई हैचबैक नहीं बल्कि एक एसयूवी है. भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार क्रेटा मिड-साइज एसयूवी है. कंपनी के पोर्टफोलियो में एसयूवी मॉडल की संख्या बढ़ी है, तो वहीं अब कंपनी केवल दो हैचबैक मॉडल – ग्रैंडआई10 निओस और आई20 की बिक्री कर रही है. हुंडई द्वारा बेची जा रही कारों की औसत कीमत 8.92 लाख रुपये है, जबकि मारुति की 6.33 लाख रुपये और टाटा की 9.07 लाख रुपये है.

IPO लाने की तैयारी में हुंडई
हुंडई मोटर की भारतीय इकाई हुंडई मोटर इंडिया भारतीय शेयर बाजार में अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. हुंडई भारतीय बाजार में 14.2 करोड़ इक्विटी शेयर जारी कर सकती है जिसके जरिये कंपनी 2.5-3 बिलियन डॉलर की रकम जुटाएगी. यह भारतीय बजार में मारुति सुजुकी के बाद किसी ऑटोमोबाइल कंपनी का सबसे बड़ा आईपीओ होगा.

कंपनी लॉन्च करेगी 4 इलेक्ट्रिक कार
मार्केट रेगुलेटर को सौंपी गई जानकारी में कार निर्माता ने बताया कि वह भारतीय बाजार में 4 इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करेगी. इसमें Creta EV भी शामिल होगी जिसे इस वित्त वर्ष के अंतिम तिमाही में लॉन्च किया जाएगा. मौजूदा समय में हुंडई भारतीय बाजार में दो इलेक्ट्रिक कारें Ioniq 5 और Kona Electric की बिक्री कर रही है जिनकी कीमत क्रमशः 45 लाख रुपये और 24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी का कहना है कि वह शुरूआत में प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी, लेकिन बाद में आम ग्राहकों के लिए भी इलेक्ट्रिक कारें लाई जाएंगी.

हुंडई के पास भारत में तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का स्वमित्व है. इसमें से एक प्लांट का अधिग्रण जनरल मोटर्स से किया गया था जो तालेगांव, महाराष्ट्र में है. इससे कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता सालाना 10 लाख यूनिट के पार पहुंच गई है.

Tags: Auto News, Car Bike News

[ad_2]

Source link

x