एकदम मुफ्त में मिलेगी मेडिकल नर्सिंग और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग, ये है लास्ट डेट
[ad_1]
सौरभ वर्मा/रायबरेली: अगर आप भी मेडिकल नर्सिंग या कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ट्रेड में अपना करियर बनाना चाहते हैं लेकिन फीस का बजट ना होने के कारण टाल रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. अब इनकी पढ़ाई के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इन दोनों ट्रेड्स में आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करेगी.
आपको बता दें कि यूपी सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए स्वरोजगार मिशन योजना अंतर्गत मेडिकल नर्सिंग और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ट्रेड के लिए चार माह का मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. जो भी युवक-युवती इस प्रशिक्षण में प्रतिभा करना चाहते हैं वह जिला उद्योग और प्रोत्साहन विभाग वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
रायबरेली जिले के उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य के मुताबिक, इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु रायबरेली जिले के अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के युवक-युवती ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
यह है जरूरी कागजात
मेडिकल नर्सिंग और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में निशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन के लिए आवेदक को हाई स्कूल का अंक पत्र, आधार कार्ड, दो फोटो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र लगेगा. इसके साथ ही उसकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इस वेबसाइट पर करें आवेदन
LOCAL 18 से बात करते हुए रायबरेली जिले के उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य ने बताया कि मेडिकल नर्सिंग और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ट्रेड में नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदक विभाग की वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
ये है लास्ट डेट
इसकी अंतिम तिथि 5 अगस्त 2024 है. यदि किसी भी युवक-युवती को आवेदन करते समय किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह उपयुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र सिविल लाइंस रायबरेली में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकता है. विभाग उसकी पूरी सहायता करेगा.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 21:18 IST
[ad_2]
Source link