इस गांव के हर घर का दरवाजा हरे रंग का किसने करवा दिया, वजह हैरान कर देगी

[ad_1]

<p>इंसानों के लिए रंग कई तरह से मायने रखते हैं. खासतौर से बात जब हरे रंग और भगवा रंग की हो तो मामला और गंभीर हो जाता है. दरअसल, भारत के इस दौर में रंग बेहद संवेदनशील मुद्दे हो गए हैं. इसलिए इनकी बात जब भी आती है लोग उतसुक्ता से इसके बारे में जानना चाहते हैं. हालांकि, इस बार मुद्दा कुछ और ही है. दरअसल, इस दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जो इंसानों को हैरान करती हैं. कुछ चीजे प्राकृतिक हैं तो कुछ इंसानों द्वारा बनाई गई हैं. आज हम इंसानों द्वारा बनाई गई एक ऐसी ही चीज के बारे में बात कर रहे हैं.</p>
<h3>एक खास गांव जहां हर तरफ हरा रंग है?</h3>
<p>सोचिए एक गांव हो जिसमें हरियाली प्रकृति की नहीं बल्कि घर के दरवाजों से दिखे तो आप क्या कहेंगे. दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक ब्रिटिश गांव वेंटवर्थ की. इस गांव में एक नियम है जिसका पालन सदियों से लोग करते आ रहे हैं. वो नियम है ग्रीन डोर पॉलिसी. यानी गांव हर इंसान अपने घर के दरवाजे हरे रंग का रखेगा.</p>
<h3>इस गांव में कुछ खास चीजें और हैं?</h3>
<p>मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस पूरे गांव में सिर्फ एक दुकान है. इसके साथ इसमें दो पब और एक रेस्टोरेंट भी है. &nbsp;सबसे बड़ी बात की इस गांव के ऐेसे डिवेलप किया गया है कि यहां हर साल लाखों की संख्या में सैलानी घूमने आते हैं और इन्ही से गांवों वालों की रोजी रोटी चलती है.</p>
<h3>पूरा गांव बसाया किसने है</h3>
<p>गांव किसने बसाया है इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन इस पूरे गांव को एक ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है. इस ट्रस्ट का नाम है फिट्ज़विलियम&nbsp;वेंटवर्थ एमेनिटी ट्रस्ट&nbsp;. इस गांव के सभी नियम इसी ट्रस्ट के बनाए हुए हैं. पूरा गांव इसी ट्रस्ट के नियमों का पालन करता है और पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/gk/forbes-10-most-richest-persons-2023-including-elon-musk-jeff-bezos-bernard-arnoult-check-list-here-2451613"> इन अरबपतियों के पास है इतनी संपत्ति कि खरीद लें कई देश! देखिए कौन हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर शख्स</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

x