इन पक्षियों से बहुत डरते हैं जहरीले सांप, इनमें कुछ तो आपके आस-पास मौजूद
[ad_1]
<p> </p>
<p>दुनिया में हजारों प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि बड़े जानवर छोटे जानवर का शिकार करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे जहरीले कहे जाने वाले सांप भी कुछ पक्षियों से डरते हैं. क्योंकि ये पक्षी सांप का बहुत तेज शिकार करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि सांप किन पक्षियों से सबसे ज्यादा डरते हैं.</p>
<p><strong>बाज</strong></p>
<p>बाज पक्षी शिकार करने में सबसे माहिर होते हैं. लेकिन क्या आपने लाल पूंछ वाले बाज के बारे में सुना है.लाल पूंछ वाले बाज़ को चिकनहॉक के नाम से भी जाना जाता है, ये सबसे खतरनाक होते हैं. बता दें कि उत्तरी अमेरिका में पाए जाने वाले ये बाज खासकर सांपों को ही खाकर जिंदा रहते हैं. वहीं इनके पंख हल्के या गहरे भूरे रंग के होते हैं और पूंछ सुर्ख लाल रंग की होती है. इसके अलावा इनकी औसतन लंबाई लगभग 18 से 26 इंच होती है.</p>
<p><strong>ग्रेट ब्लू हेरोन </strong></p>
<p>ग्रेट ब्लू हेरोन उत्तरी अमेरिका कैरेबियन और गैलापागोस द्वीप समूह में पाया जाते हैं. इसके बड़े आकार और नीले-भूरे पंखों के कारण यह नाम पड़ा है. हालांकि ये पक्षी मुख्य रूप से मछली खाते हैं , लेकिन अक्‍सर सांपों का शिकार भी करते हैं. </p>
<p><strong>सेक्रेटरी बर्ड</strong></p>
<p>सेक्रेटरी बर्ड पक्षी खासकर अफ्रीका में पाए जाते हैं. लंबे पैरों और गठीले शरीर की वजह से ये पक्षी बाज और सारस का मिश्रण नजर जैसे दिखते हैं. लेकिन ये अक्‍सर पैदल चलकर श‍िकार करने के ल‍िए जाने जाते हैं. सांपों का शिकार करने के लिए ये अपने शरीर के वजन के लगभग 5 गुना बल के साथ उस पर हमला करते हैं. इससे सांप को बचने का मौका नहीं मिलता है.</p>
<p><strong>लॉफ‍िंग फॉल्‍कन </strong></p>
<p>लॉफ‍िंग फॉल्‍कन अमेरिका में पाए जाते हैं. ये ऐसी आवाज न‍िकालते हैं, जिससे लगता है क‍ि वे हंस रहे हैं. सांप का श‍िकार करने के ल‍िए ये सबसे ऊपर हवा से आते हैं और उस पर झपट्टा मारते हैं. इतना ही नहीं ये अपनी तेज चोंच से सांप के स‍िर को काट लेते हैं. बता दें क इनका सिर, गर्दन और निचला हिस्सा सफेद, गहरे भूरे पंख और भूरी और सफेद धारीदार पूंछ होती है.</p>
<p><strong>सींग वाला उल्लू</strong></p>
<p>अमेरिका भी ही बड़े सींग वाला उल्लू पाया जाता है, इसे बाघ उल्‍लू के नाम से भी जाना जाता है. अमेर‍िका में पाए जाने वाले इन पक्षि‍यों के स‍िर पर विशिष्ट गुच्छों के कारण इनका ये नाम पड़ा है, जो सींग की तरह दिखते हैं. उल्लुओं की तरह ये बड़े सींग वाला उल्लू भी रात में शिकार करता है. यह उन पक्षियों में से एक है जो सांप खाते हैं. </p>
<p><strong>ब्राउन स्नेक ईगल</strong></p>
<p> अफ्रीका के कुछ हिस्सों में ब्राउन स्नेक ईगल शिकारी पक्षी पाया जाता है. इसका नाम इसके गहरे भूरे रंग के पंखों के कारण पड़ा है. ये भी बड़े छोटे या विषैले सांपों को खाते हैं, जिनमें एडर, कोबरा और ब्लैक मांबा भी शामिल हैं. एक बार जब वे सांप को पकड़ लेते हैं, तो वे उसे पूरा निगल लेते हैं. यदि सांप बहुत बड़ा होता है तो उसे फाड़ भी देते हैं.</p>
<p><strong>मुर्गे</strong><br /> </p>
<p>मुर्गे पालतू जानवर होते हैं. लेकिन देखा गया है कि ये छोटे सांपों पर हमला करते हैं. उन्‍हें मारने के ल‍िए अपनी तेज चोंच का इस्‍तेमाल करते हैं. इतना ही नहीं उन्‍हें पैरों से उठाकर खाते हैं. </p>
<p> </p>
<p>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/gk/child-get-citizenship-if-born-abroad-know-what-the-law-says-2620914"> विदेश में पैदा होने पर बच्चे को कहां की मिलेगी नागरिकता, जानें क्या कहता है कानून</a></p>
[ad_2]
Source link