इंग्लैंड के बाद अब इस टीम से टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत, कमजोर टीम मैदान की सबसे बड़ी दुश्मन, गंदे खेल के लिए बदनाम
[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई हालिया टेस्ट सीरीज में गजब का प्रदर्शन किया. 1-0 से पीछे होने के बाद लगातार चार मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमाया. धर्मशाला में तो इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने महज तीन दिन में मैच पारी और 64 रन से अपने नाम किया. अब अगली टेस्ट सीरीज रोहित शर्मा की टीम को सितंबर में खेलना है.
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई रोमांचक टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन ने हर किसी का दिल जीत लिया. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज मेहमान टीम ने भारत दौरे पर आकर जीत से किया था. हैदराबाद में मिली जीत के बाद टीम इंडिया को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जागी थी लेकिन इसके बाद मामला एकतरफा हो गया. एक के बाद एक लगातार चार मैच जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम कर लिया. आखिरी मुकाबला तो महज तीन दिन में खत्म हुआ और रोहित शर्मा की टीम ने पारी से इंग्लैंड को रौंद डाला.
अगली टेस्ट सीरीज कब और किससे
भारतीय टीम के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद फैंस को अगली सीरीज का इंतजार है. टीम इंडिया के चाहने वालों को अब सीधा सितंबर में ही टेस्ट मैच का मजा उठाने को मिलेगा. टीम इंडिया सितंबर- अक्टूबर में अपने घर पर बांग्लादेश की मेजबानी करेगी. दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तारीख अभी सामने नहीं आई है लेकिन इसे सितंबर के आखिरी में खेला जाना है. इसके ठीक बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 3 टेस्ट मैच खेलना है. नवंबर और जनवरी के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिा के साथ उसके घर पर 5 खेलने उतरेगी.
बांग्लादेश की टीम का विवादित खेल
बांग्लादेश का खेल पिछले कुछ सालों में विवादों से भरा रहा है. मैदान पर भारत के खिलाफ विकेट हासिल करने के बाद का जश्न भद्दा रहा है. नागिन डांस करके खिलाड़ियों का भारत को चिढ़ाना हो या फिर अंडर 19 विश्व कप में टीम इंडिया की जूनियर टीम से झड़प. बांग्लादेश की टीम गलत वजहों से चर्चा में रहती है. भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ अंजेलो मैथ्यूज का टाइम आउट भी विवादों में रहा था.
.
Tags: India vs Bangladesh, India Vs England, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 11:04 IST
[ad_2]
Source link