अल्मोड़ा में अब नहीं होंगे एक्सीडेंट! सड़क पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को मिला उनका 'घर'

[ad_1]

3512605 HYP 0 FEATUREIMG 20230923 WA0015 अल्मोड़ा में अब नहीं होंगे एक्सीडेंट! सड़क पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को मिला उनका 'घर'
रोहित भट्ट/अल्मोड़ा. उत्तराखंड केअल्मोड़ा की विभिन्न जगहों में आवारा पशुओं का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिस वजह से सड़क या फिर बाजार क्षेत्र में आपको ये निराश्रित गोवंश घूमते हुए नजर आ जाते हैं. जिस कारण से कई बार दुर्घटना होने का भी डर सताता है. इन निराश्रित जानवरों की वजह से कई बार सड़क में जाम की समस्या भी पैदा हो जाती है. अल्मोड़ा नगरपालिका ने इनमें से कुछ गोवंशों को गौसदन भेजा है. इस अभियान में 9 गायों को गौसदन भेजा गया है.

दअरसल, नगर पालिका अल्मोड़ा ने अभियान चलाते हुए इन आवारा पशुओं को पकड़कर ज्योली स्थित गौ सदन भेजा. अल्मोड़ा के विभिन्न इलाकों से पालिका के कर्मचारियों द्वारा इन आवारा पशुओं को पकड़कर लाया गया. पोस्ट ऑफिस पर स्थित सभी निराश्रित गोवंशों को पकड़ इन्हें पिकअप गाड़ी में डालकर गौसदन भेजा गया. इस अभियान में पशुपालन विभाग की टीम गायों को टैग लगाते हुए नजर आई और इनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया. जिला पंचायत और पुलिस की टीम भी इस अभियान में उनके साथ दिखी.

दोपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा खतरा
अल्मोड़ा के पशु चिकित्साधिकारी सुरेंद्र गर्ब्याल ने कहा कि शहर में आवारा पशुओं का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जिस वजह से सड़क में चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा खतरा बना रहता है. इसको देखते हुए पालिका के द्वारा अभियान चलाया गया है. इसमें नगरपालिका, पशुपालन विभाग और अन्य टीम में यहां पर लगी हुई है. विभाग की ओर से गोवंशों को चिन्हित किया जा रहा है और जिन जानवरों में टैग नहीं है, उन्हें टैग लगाकर गौसदन भेजा जा रहा है.

अल्मोड़ा में लगातार चलेगा अभियान
नगर पालिका के सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह भंडारी ने बताया कि लोगों के द्वारा इन गोवंशों को शहर की ओर छोड़ा जा रहा है. जिस वजह से आए दिन इनकी तादाद बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए पालिका के द्वारा इस अभियान को चलाया जा रहा है और यह अभियान लगातार चलता रहेगा. इस अभियान में अभी तक 9 निराश्रित पशुओं को पकड़कर गौसदन भेजा गया है.

 

[ad_2]

Source link

x