अमेठी के प्रवेज यादव बच्चों को मुहैया कराते हैं नि:शुल्क शिक्षा, वर्षों से चला रहे अनोखी मुहिम

[ad_1]

3384093 HYP 0 FEATURE1692783353407 अमेठी के प्रवेज यादव बच्चों को मुहैया कराते हैं नि:शुल्क शिक्षा, वर्षों से चला रहे अनोखी मुहिम

आदित्य कृष्ण/अमेठी: कुछ कर गुजरने के जज्बात मन में हो तो बड़े हौसले भी छोटे पड़ जाते हैं. अमेठी के रहने वाले प्रवेज यादव गरीब बच्चों को गांव-गांव जाकर नि:शुल्क शिक्षा व्यवस्था मुहैया करा रहे हैं. साथ ही पढ़ाई में उपयोगी सामान भी यह बच्चों को फ्री में वितरित करते हैं. इनका यह मानना है कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए जिससे वह आगे बढ़ सके और निपुण हो सके.

दरअसल, शिक्षा के अधिकार और शिक्षा की अलख जगाने वाले प्रवेज यादव अमेठी जिले के गौरीगंज मुख्यालय के रहने वाले हैं. यहअमेठी जिले में अपने एक संगठन प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के जरिए वर्ष 2018 से लगातार बच्चों को घर-घर जाकर शिक्षा मुहैया करा रहे है. ये गांव में समर कैंप का आयोजन करते हैं और वहां पर बच्चों को एकत्र करके बच्चों को शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराते हैं.

12 हजार से अधिक बच्चों कर चुके हैं शिक्षित

आपको बता दें कि इनके साथ अलग-अलग गांव में वॉलिंटियर्स जुड़े हैं जो करीब 669 गांव में अब तक 12 हजार से अधिक बच्चों को शिक्षा के अधिकार से जोड़ चुके हैं. खास बात यह है कि जो बच्चा शिक्षण सामग्री खरीदने में असमर्थ है उसकी भी मदद प्रवेश यादवअपने पैसों से करते हैं. इनका यह मानना है कि हर बच्चे को शत प्रतिशत शिक्षित होना चाहिए.

हर बच्चे को बनाना है निपुण

प्रवेज यादव ने बताया कि मेरा यह अभियान 2018 से चल रहा है. कोरोना के समय में अक्सर बच्चों की शिक्षा छूट गई और वह शिक्षा के अधिकार से वंचित रह गए. इसके साथ ही आर्थिक समस्याओं के कारण भी कई परिवारों ने अपने बच्चों को पढ़ना लिखना बंद कर दिया. मेरा यह लक्ष्य है कि हर बच्चे को हम पूर्ण बनाएं और शिक्षा के अधिकार से सीधे जोड़कर उसे ज्ञानवान बनाएं मेरा अभियान लगातार चलेगा.

Tags: Amethi news, Local18, UP news

[ad_2]

Source link

x