अब इंस्टा रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर की मिल रही जॉब, इतनी है एवरेज सैलरी

[ad_1]

Reels Creator Jobs : इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों रील्स (Instagram Reels) काफी पापुलर है. कुछ समय पहले तक इसे बस फन माना जाता था. लेकिन अब रील्स क्रिएटर न सिर्फ इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए पैसे कमा रहे हैं बल्कि जॉब मार्केट में भी डिमांड बढ़ी है. मतलब यह कि रील्स बनाने वालों के लिए नौकरियां भी हैं. Indeed और Linkedin जैसे जॉब सर्च प्लेटफॉर्म्स पर सैकड़ों नौकरियां लिस्टेड हैं.

जॉब सर्च प्लेटफॉर्म पर रील्स से जुड़ी जो नौकरियां लिस्टेड हैं, इसमें सिर्फ रील्स में एक्टिंग करने वालों के लिए जॉब नहीं हैं. इसमें वीडियो एडिटर, रील्स डायरेक्टर और सोशल मीडिया मैनेजर जैसी भूमिकाओं वाली नौकरियां भी हैं.

कितनी है एवरेज सैलरी

जॉब सर्च प्लेटफॉर्म Indeed के अनुसार रील्स क्रिएटर हर महीने औसतन 27-28 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं. यह एवरेज सैलरी है. अगर कोई खुद के अकाउंट पर रील अपलोड करता है तो उसकी कमाई काफी अलग हो सकती है.

रील्स क्रिएटर जॉब के लिए योग्यता

जॉब सर्च प्लेटफॉर्म्स पर लिस्टेड नौकरियों में जो योग्यता मांगी गई है, वह इस प्रकार है-

-बिजनेस/मार्केटिंग आदि से संबंधित टॉपिक पर इंगेजिंग रील बनाने के लिए नए आइडिया होने चाहिए.
-सोशल मीडिया ट्रेंड्स की काफी अच्छी समझ होनी चाहिए.
-एडॉबी प्रीमियर प्रो जैसे -वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर पर वीडियो एडिटिंग की अच्छी स्किल होनी चाहिए.
-अच्छी स्टोरी टेलिंग और स्क्रिप्ट राइटिंग स्किल होनी चाहिए.
-अच्छी कम्युनिकेशन स्किल भी होनी चाहिए.

इंस्टाग्राम पर कैसे कमा सकते हैं पैसे

इंस्टाग्राम पर रील बनाकर कई सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर पैसे कमा रहे हैं. इसके लिए आपके पास अच्छी संख्या में फॉलोवर होने चाहिए. इंस्टाग्राम पर 10 हजार फॉलोवर्स हैं तो अकाउंट मोनेटाइज कराया जा सकता है. साथ ही स्पांसरशिप भी ली जा सकती है.

Tags: Instagram video, Job and career, Jobs news

[ad_2]

Source link

x