अच्छे से अच्छा वकील करेंगे… संभल हिंसा के आरोपियों से जेल में मिला सपा का डेलिगेशन, कहा- अखिलेश यादव उनके साथ

[ad_1]

BJP RSS 1 2024 12 f9ff38c281d606c3688e9de84dfc7760 अच्छे से अच्छा वकील करेंगे... संभल हिंसा के आरोपियों से जेल में मिला सपा का डेलिगेशन, कहा- अखिलेश यादव उनके साथ

हाइलाइट्स

संभल हिंसा के आरोप में गिरफ्तार उपद्रवियों से मिलने सपा का डेलीगेशन मुरादाबाद जेल पहुंचा मुलाक़ात के बाद सपा के पूर्व सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव बेगुनाहों के साथ खड़े हैं डॉ एसटी हसन ने कहा कि जेल में बंद लोगों ने खुद को बेगुनाह बताया है, पार्टी सभी का केस लड़ेगी

मुरादाबाद. 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के बाद जमकर सियासत हो रही है.  इसी क्रम में सोमवार को समाजवादी पार्टी का एक डेलीगेशन मुरादाबाद जिला जेल में बंद सम्भल हिंसा के आरोपियों से मिलने पहुंचा. इस डेलीगेशन में सपा के पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन, विधायक हाजी नबाब जान, विधायक चौधरी समरपाल सहित कई सपा नेता. सपा के डेलिगेशन ने जेल में बंद संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.

मुलाक़ात के बाद जेल से बाहर निकले डेलिगेशन में शामिल पूर्व सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने News18 से बातचीत करते हुए कहा कि जेल में बंद हिसा के आरोपियों से उनकी तकलीफों को और हकीकत को जानने के लिए मिलने गए थे. उनकी हालात देखकर बड़ा अफसोस हुआ. पूर्व सांसद ने कहा कि जेल में बंद आरोपियों का दावा है कि अगर किसी वीडियो या फ़ोटो में अपराध कर रहे हो तो हर सजा भुगतने को तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: चंद्रशेखर की आंधी में मायावती को आने लगी अपने पुराने नेताओं की याद, घरवापसी कराने को राजीं, लेकिन क्‍या वो आएंगे?

सभी का केस लड़ेगी समाजवादी पार्टी
एसटी हसन ने कहा कि इंसानों के ऊपर इतना जुल्म नहीं होना चाहिए. उनके जिस्म के ऊपर निशान पड़े हुए हैं. सपा और अखिलेश यादव हमेशा मजलूमों के साथ खड़ी है. डॉक्टर एसटी हसन ने कहा कि सपा हर सम्भव उनकी मदद करेगी. सभी को सपा की तरफ से कानूनी मदद दी जाएगी. पार्टी उनका केस लड़ने के लिए अच्छे से अच्छा वकील भी करेगी.

Tags: Akhilesh yadav, Moradabad News, Samajwadi party

[ad_2]

Source link

x