अक्षय की ‘ओएमजी 2’ पर मंडरा रहा खतरा, सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक, रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से किया इनकार!
[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फैन फॉलोइंग गजब की है, आज भले ही उनकी फिल्में फैंस का दिल नहीं जीत पा रही हों लेकिन कभी उन्हें बॉक्स ऑफिस का हिट मशीन भी कहा जाता था. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर चर्चा में हैं. अब खबर है कि सेंसर बोर्ड ने उनकी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म पर रोक लगा दी है.
अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ में भी आस्तिक और नास्तिक के बीच का मतभेद दिखाया गया है. हाल ही में रिलीज हुए टीजर में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी का जबरदस्त अंदाज लोगों को भा गया था. टीजर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी से होती है वह कहते है ईश्वर है या नहीं इसका प्रमाण इंसान आस्तिक या नास्तिक होकर ही दे सकता है. लेकिन ईश्वर अपने भक्तों में कभी भेद नहीं करता है. फिर चाहे वो नास्तिक हो या आस्तिक. टीजर में अक्षय कुमार की दमदार एंट्री भी उनके फैंस को खूब भाई थी. अब अक्षय फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही रहे थे कि खबर आई कि खिलाड़ी कुमार की इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है और फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है.
18 महीने में 5 बिग बजट मूवी फ्लॉप
अक्षय ने अब तक अपनी फिल्मों से फैंस का खूब दिल जीता है, लेकिन पिछले कुछ समय से उनके सितारे गर्दिश में हैं. बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो रही हैं. विकिपीडियो के आंकड़ों के अनुसार, 18 मार्च 2022 को रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का टोटल बजट 165 करोड़ रुपये था और इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन महज 73.17 करोड़ पर ही सिमट कर रह गया था. बीते कुछ समय से वह सिर्फ फ्लॉप फिल्मों का हिस्सा बन रहे हैं. पिछले 18 महीने में अक्षय की 5 बिग बजट मूवी फ्लॉप साबित हो चुकी हैं.
पंकज त्रिपाठी अपने किरदार से जीतेंगे दिल
इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने परेश रावल को रिप्लेस किया है. वह कांतिशरण मुद्गल की भूमिका में नजर आने वाले हैं. उनके लुक और एक भक्ति-भाव वाले किरदार को टीजर के बाद से काफी सराहा जा रहा है. बात अगर इस फिल्म की स्टारकास्ट की करें तो पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में यामी गौतम और अरुण गोविल भी अहम भूमिका में हैं. ‘ओएमजी 2’ 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं. लेकिन अब खबर है कि फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा फैंस इस फिल्म को 11 अगस्त को देख पाएंगे या नहीं.
.
Tags: Akshay kumar, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 21:12 IST
[ad_2]
Source link