होटल में रुका था कपल, सुबह-सुबह कमरे में पहुंचा मैनेजर, नजारा देख खिसक गई पैरों तले जमीन
[ad_1]
बरेली. बरेली जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना इलाके में रोडवेज बस स्टैंड के निकट स्थित एक होटल के कमरे से मंगलवार को एक लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया. होटल में लड़की को लेकर युवक पहुंचा था. बरेली सिटी एएसपी राहुल भाटी ने बताया कि पुलिस ने लड़की का शव होटल के कमरे से बरामद किया है. जांच में सामने आया कि लड़के के साथ आया युवक उसका मंगेतर था. लड़की शाही के हसनपुर की रहने वाली है. मंगेतर मोहम्मद आलम कुरेशी मोहल्ला आजम नगर सदर कोतवाली ने हत्या को वारदात को अंजाम दिया.
भाटी ने बताया कि होटल के मैनेजर और कर्मचारियों के मुताबिक, 18 अगस्त को मोहम्मद आलम नाम के युवक ने यहां रूम बुक कराया था और उसके साथ करीब 28 साल की युवती भी पहुंची थी. लड़की बुर्का पहने हुए थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नियमानुसार, कमरे में ठहरने वाले सभी लोगों को पहचान पत्र की फोटो कॉपी जमा करनी चाहिए थी, लेकिन होटल कर्मचारियों ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने बताया कि कमरे में जाने के बाद आलम ने युवती की हत्या कर दी और दरवाजा बंद कर वहां से फरार हो गया.
भाटी ने कहा कि आरोपी की पहचान बरेली के होटल के पास ही स्थित मोहल्ला आजमनगर निवासी मोहम्मद आलम हसनैन कुरैशी के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक, सोमवार को आलम को होटल से बाहर जाते देखा गया था, लेकिन कर्मचारियों ने यह सोचकर कमरे की ओर ध्यान नहीं दिया कि वहां लड़की ठहरी हुई है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को जब कमरे से दुर्गंध आनी शुरू हुई तो थाने में सूचना दी गई और फिर होटल के कमरे का दरवाजा खोले जाने पर बेड पर युवती की खून से लथपथ लाश बरामद हुई. उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे. कमरे में एसी चल रहा था.
युवक की पटरियों के पास मिली लाश
पुलिस को उस समय गहरा झटका लगा जब मोहम्मद आलम का शव बरेली के पास रेल लाइन से बरामद हुआ. बरेली सिटी एएसपी राहुल भाटी ने बताया कि युवती की हत्या के सिलसिले में मोहम्मद आलम की पुलिस तलाश कर रही थी. इसी बीच रात करीब 9 बजे थाना जीआरपी ने सूचित किया कि धनैटा क्रॉसिंग (थाना फतेहगंज) के पास एक युवक की शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान मोहम्म्द आलम के रूप में हुई.
Tags: Bareilly news, Shocking news, UP news
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 18:50 IST
[ad_2]
Source link