हिसार, सिरसा और भिवानी के स्टेशनों का होगा कायाकल्प, PM मोदी करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

[ad_1]

3307087 HYP cxMag Website4 हिसार, सिरसा और भिवानी के स्टेशनों का होगा कायाकल्प, PM मोदी करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

संदीप सैनी/हिसार: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बीकानेर मंडल के हिसार सहित बीकानेर मंडल के 21 स्टेशनों में से 10 स्टेशनों का शिलान्यास किया जाएगा. इसमें हरियाणा के तीन स्टेशन हिसार, सिरसा और भिवानी भी शामिल हैं. बता दें कि इन 10 स्टेशनों के विकास कार्यों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल शिलान्यास किया जाएगा.

पीएम करेंगे वर्चुअल शिलान्यास
बीकानेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि बीकानेर मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 15 स्टेशन चुने गए थे, जिसमें बाद में रेलवे बोर्ड द्वारा 6 स्टेशन और जोड़े गए हैं. प्रधानमंत्री द्वारा 6 अगस्त को किए जाने वाले शिलान्यास समारोह में बीकानेर मंडल के 10 स्टेशन शामिल हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उनका संबोधन भी प्रसारित किया जाएगा.

इन स्टेशनों का होगा विकास
बता दें कि इन स्टेशनों में राजस्थान के लालगढ़, सूरतगढ़, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, गोगामेडी, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़ और हरियाणा के मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, कोसली और महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन शामिल है और रेलवे बोर्ड द्वारा बाद में जोड़े गए 6 स्टेशनों में राजस्थान का रायसिंहनगर और हरियाणा के लोहारू, मंडी आदमपुर, हांसी, कालांवाली और भट्टू शामिल हैं.

मास्टर प्लान तैयार, सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी
मंडल रेल प्रबंधक ने यह भी बताया कि इन स्टेशनों के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान का क्रियान्वयन किया जाएगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार लिफ्ट, पैदल पुल, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, वीडियो डिस्प्ले के साथ-साथ स्टेशन बिल्डिंग में सुधार, वेटिंग हाल, रिटायरिंग रूम,ट इत्यादि में सुधार, साइनेज तथा प्रकाश व्यवस्था में सुधार आदि कार्य सम्मिलित किए गए हैं.

एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा विकसित
हिसार रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत रेलवे विकसित करने जा रहा है. इसमें फाइव स्टार वेटिंग हाल से लेकर लिफ्ट, अतिरिक्त टिकट घर से लेकर साफ सुथरा शौचालय बनाए जाएंगे. इसके लिए 24 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा. इसके अलावा स्टेशन को अंदर और बाहर दोनों तरफ से बदला जाएगा. नए रेलवे स्टेशन के लिए तीन मंजिला प्रशासनिक बिल्डिंग बनाई जाएगी. इसके अलावा सभी प्लेटफार्म पर लिफ्ट भी लगाई जाएगी. इसमें दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर, आपरेशनल एरिया, साफ-सफाई, फ्री वाई-फाई, वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट के लिए कियोस्क, बेहतर पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम भी लगाया जाएगा. जल्द ही इन सब कामों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. और निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

Tags: Haryana news, Hisar news, Local18, PM Modi

[ad_2]

Source link

x