हरियाणा के इस महंत का दावा ! जड़ी बूटियों से हो सकता है कैंसर और किडनी का इलाज, लाखों लोगों को मिला लाभ
[ad_1]
अंकित दुदानी/ झज्जर. आयुर्वेद और सिद्ध जैसी चिकित्सा प्रणालियां आज की दुनिया में वैकल्पिक उपचार मानी जाती है. कुछ लोग झट से ऐसे उपचारों को नकार देते हैं जबकि दूसरे उन पर पूरा विश्वास करते हैं. आधुनिकता के इस दौर में जहां बड़ी-बड़ी बीमारियों का विज्ञान की सहायता से इलाज संभव है. लेकिन इस दौर में आज भी कई ऐसे लोग हैं जो कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से होने का दावा करते हैं. ऐसा ही एक आश्रम है झज्जर और चरखी दादरी शहर से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर बेरी के पास गांव माजरा में स्थित तपोभूमि जटेला धाम आश्रम.
जटेला धाम आश्रम जोकि स्वामी नितानंद महाराज की तपोभूमि है. इस आश्रम के पीठाधीश्वर महंत राजेंद्र दास महाराज एक पढ़े लिखे बाल ब्रह्मचारी संत हैं. पीठाधीश्वर महंत राजेंद्र दास ने देशी एवं आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों पर शोध किया है और शोध के बाद अनेक जटिल बीमारियों के शर्तिया इलाज का दावा भी किया है. इस आश्रम में महंत राजेंद्र दास महाराज कैंसर, किडनी, अस्थमा, दमा, नजला, जुकाम, खांसी, टीबी, जोड़ों का दर्द, पीलिया, टाइफाइड सहित अनेक गंभीर बीमारियों का इलाज देशी जड़ी बूटियों से करने का दावा कर रहे हैं.
1 लाख लोगों के इलाज का दावा
महंत राजेंद्र दास महाराज ने प्रदेश में त्रिवेणी महोत्सव का आयोजन किया है .जिसके तहत पूरे प्रांत में एक लाख त्रिवेणी लगेंगी. दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, झज्जर, रोहतक समेत 8 जिलों में लगभग 15 हजार त्रिवेणी लगाई भी जा चुकी हैं. जटेला धाम में हर वर्ष शरद पूर्णिमा पर लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं की भीड़ आश्रम में उमड़ती है. वहीं, दावा किया जा रहा है कि नजले, दमे, एलर्जी की बीमारी वाले लगभग एक लाख से अधिक लोग इस आश्रम द्वारा तैयार विशेष जड़ी बूटियों से तैयार खीर खाकर ठीक हो चुके हैं.
नामचीन हस्तियों ने किया आश्रम का दौरा
इस आश्रम में देश की बड़ी हस्तियों का तांता लगा रहता है . जिनमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, एम्स के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ,पूर्व में शिक्षा मंत्री रहे रामविलास शर्मा, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर, कृषि मंत्री जेपी दलाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ , गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, अयोध्या राम जन्मभूमि आंदोलन के मुख्य नेता रामविलास वेदांती समेत अनेक नाम शामिल है. सभी ने यहां पहुंचकर जटेला धाम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.
सैकड़ों लोगों का होता है मुफ्त इलाज
महंत राजेंद्र दास जी ने न्यूज़ 18 से बातचीत में बताया कि हर रविवार को यहां सैकड़ों लोग अपनी बीमारियों को लेकर पहुंचते हैं और उनका मुफ्त में यहां इलाज किया जाता है. दवाइयां भी दी जाती है. सैकड़ों लोग यहां से ठीक होकर स्वस्थ जीवन बिता रहे हैं.
इलाज के साथ मिलती है मन की शांति
जटेला धाम केवल बीमार लोगों को ठीक नहीं करता बल्कि समाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है. इसका एक उदाहरण है त्रिवेणी अभियान है. जिसके माध्यम से पूरे प्रदेश भर में 1 लाख त्रिवेणी लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिससे कि पर्यावरण सुरक्षित रह सके और लोगों को अच्छी हवा मिल सके. वहीं, आश्रम में पहुंचे लोगों ने कहा कि वह यहां से दवाइयां लेकर जाते हैं. जिससे उन्हें काफी आराम मिला है. यह एक तपोभूमि है. यहां आकर लोगों को इलाज के साथ-साथ मन की शांति प्राप्त होती है.
.
Tags: Haryana news, Jhajjar news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 12:46 IST
[ad_2]
Source link