संजय दत्त की इस एक्ट्रेस का अंडरवर्ल्ड डॉन से जुड़ा नाम, आज फिल्मों से दूर यूं जी रही हैं ग्लैमरस लाइफ

[ad_1]

0c0djvq monica संजय दत्त की इस एक्ट्रेस का अंडरवर्ल्ड डॉन से जुड़ा नाम, आज फिल्मों से दूर यूं जी रही हैं ग्लैमरस लाइफ

पंजाब की एक खूबसूरत लड़की जिसने मायानगरी में शानदार फिल्में देने का सपना देखा था, उसने कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्में की भी लेकिन फिर उसका अपराध जगत से नाता जुड़ा और उसकी जिंदगी बदल गई. जी हां बात हो रही है खूबसूरत एक्ट्रेस मोनिका बेदी की जो कुछ फिल्में करने के बाद अंडरवर्ल्ड के डॉन को दिल दे बैठीं और इसी के चलते उसका बॉलीवुड करियर खत्म हो गया और उन्हें जेल तक जाना पड़ा. चलिए आज मोनिका बेदी के बारे में बात करते हैं और जानते हैं कि आजकल वो कहां हैं.

ज़िंदगी में हुई अंडरवर्ल्ड डॉन की एंट्री 
मोनिका बेदी पंजाब से ताल्लुक रखती हैं और अपनी खूबसूरती और फिटनेस के दम पर उनको जल्द ही बॉलीवुड में मौका भी मिल गया. सबसे पहले मोनिका को तेलुगु फिल्म ताजमहल में कास्ट किया गया. इसके बाद 1995 में फिल्म सुरक्षा के जरिए मोनिका ने बॉलीवुड डेब्यू किया. मोनिका ने संजय दत्त के साथ जोड़ी नंबर वन में काम किया और उनको काफी शोहरत भी मिली. इसके अलावा मोनिका प्यार इश्क और मोहब्बत, काला साम्राज्य  जैसी फिल्मों में काम किया. मोनिका का करियर सधी रफ्तार से आगे बढ़ रहा था तभी उनकी जिंदगी में अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की एंट्री हो गई.

अबू सलेम के साथ हुई गिरफ्तारी 
किसी फिल्म की तरह मोनिका और अबू एक दूसरे के करीब आए और कहा तो ये भी जाता है कि मोनिका और अबू ने शादी भी कर ली थी.कुछ समय के लिए मोनिका बॉलीवुड से नदारद रहीं और फिर 2002 में मोनिका को अबू सलेम के साथ पुर्तगाल में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के वक्त उनकी पहचान अबू सलेम की गर्लफ्रेंड के रूप में की गई. पुलिस ने उनको जाली पासपोर्ट रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया और इसके दो साल बाद उनको अबू सलेम के साथ ही भारत भेजा गया. यहां उन पर कई कोर्ट केस चले और 2007 में आखिरकार मोनिका बेदी को जमानत मिल पाई.

फिर पटरी पर लौटा करियर 
हालांकि जब मोनिका इस जंजाल से मुक्त हो गई तो उन्होंने फिर से करियर को स्टार्ट करने की सोची और उनको बिग बॉस के जरिए स्क्रीन पर आने का मौका मिला. 2008 में बिग बॉस के दूसरे ही सीजन में लोगों को मोनिका बेदी से रूबरू होने का मौका मिला. इसके बाद 2013 में  मोनिका टीवी सीरियल  सरस्वतीचंद्र में गुमान बनकर आईं और लोगों के दिलों में बस गईं. इसके बाद वो कुछ पंजाबी फिल्मों में भी नजर आईं.इस वक्त मोनिका के हाथ में कोई बड़ा प्रोजेक्ट तो नहीं है लेकिन वो छोटे मोटे शो और एड शूट के जरिए काफी खुश हैं और एक पीसफुल लाइफ बिता रही हैं. उनके इंस्टाग्राम पर उनके फैंस उनकी फोटो और अपडेट देखते रहते हैं.



[ad_2]

Source link

x