श्रीजेश ने किसके नाम की सेमीफाइनल में पहुंचने की खुशी? हॉकी स्टिक दिखाकर जताया प्यार, देखें वीडियो
[ad_1]
नई दिल्ली. अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश भारत की क्वार्टर फाइनल मैच में जीत के हीरो रहे. पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों की हॉकी स्पर्धा के अंतिम 8 के मैच में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. शूटआउट में श्रीजेश गोल पोस्ट में दीवार बनकर खड़े रहे. उन्होंने दो बचाव किए. 36 वर्षीय श्रीजेश ने सेमीफाइनल में पहुंचने का जश्न खास अंदाज में मनाया. श्रीजेश के चेहरे पर इमोशन साफ झलक रहे थे. उन्होंने टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की खुशी का जश्न पत्नी के नाम को दिखाकर मनाया.
पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद अपनी हॉकी स्टिक की ओर इशारा किया. जिसपर उनकी पत्नी का नाम अनिशिया लिखा हुआ था. उन्होंने क्वार्टर फाइनल की जीत को अपनी पत्नी के साथ साथ पूरे देश को समर्पित किया. इस जीत के साथ, पुरुष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में पहुंच गई और लगातार दूसरा ओलंपिक पदक जीतने की राह पर है. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था.
28 हमले झेले… पर तिरंगे पर नहीं आने दी आंच, जीत का जज्बा ऐसा कि सेमीफाइनल में पहुंचाकर ही लिया दम
#TeamIndia make it to the semi-finals, Watch the Olympics LIVE on #Sports18 & streaming FREE on #JioCinema #OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #Olympics #Hockey #JioCinemaSports #Paris2024 #Cheer4Bharat pic.twitter.com/o5EaLptMeU
— JioCinema (@JioCinema) August 4, 2024
[ad_2]
Source link