शॉर्टकट पड़ा भारी, रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय आ गई ट्रेन, बोलेरो को 100 मीटर तक घसीटा
[ad_1]
अनूप पासवान/कोरबा. कुसमुंडा से दीपका मार्ग पर गंगानगर के पास गुरुवार को रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही बोलेरो से ट्रेन टकरा गई. रफ्तार तेज होने के चलते मालगाड़ी ने बोलेरो को 100 मीटर तक घसीटा. हादसे में बोलेरो में सवार एसईसीएल कुसमुंडा के डिप्टी सर्वेयर और चालक घायल हो गए. दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह रेलवे लाइन एनटीपीसी के लिए कोयला आपूर्ति करने बिछाई गई है. एसईसीएल कुसमुंडा के डिप्टी सर्वेयर कुबेर राम अपनी बोलेरो से लौट रहे थे. शार्टकट के चक्कर में रेलवे क्रॉसिंग पार करने लगे. गाड़ी के पार होने के पहले ही ट्रैक पर अचानक मालगाड़ी आ गई और बोलेरो को टक्कर मार दी.
दो लोग घायल
घटना में डिप्टी सर्वेयर और चालक राजू दास घायल हो गए. बोलेरो मालगाड़ी में ही फंस गई. इस दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. किसी तरह घायलों को लोगों ने बाहर निकाला और विकास नगर कुसमुंडा स्थित एसईसीएल के विभागीय हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां से डिप्टी सर्वेयर को शहर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया है. रेलवे विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एनटीपीसी कोरबा की रेल लाइन होने से मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग से आवाजाही न हो, यह सुनिश्चित करना संयंत्र प्रबंधन का काम है.
.
FIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 16:34 IST
[ad_2]
Source link