शाहरुख खान की ये हीरोइन 20 साल से है गायब, प्यार के लिए झटके में ठुकरा दिया बॉलीवुड, आज 2800 करोड़ की हैं मालिकिन
[ad_1]
मुंबई. शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाने वाली मूवी स्वदेस साल 2004 में रिलीज हुई थी. डायरेक्टर आशुतोष गावरिकर ने इस फिल्म में एक्ट्रेस गायत्री जोशी को शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कराया था. फिल्म लोगों को खूब पसंद आई और आज भी एक कल्ट-क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है. फिल्म में गायत्री जोशी के किरदार को भी खूब प्यार मिला और पहली ही फिल्म से गायत्री जोशी स्टार बन गईं.
लेकिन गायत्री ने अपने करियर के पीक पर ही फिल्मों की रंगीन दुनिया को अलविदा कह दिया. डेब्यू मूवी के जरिए छा जाने वाली गायत्री ने अपने प्यार के लिए करियर की कुर्बानी दे दी. बॉलीवुड छोड़ते समय गायत्री ने इसके पीछे की कोई वजह नहीं बताई और अचानक गायब हो गईं. करीब 15 साल बाद गायत्री ने मीडिया से बात की और इंडस्ट्री छोड़ने के पैसले के पीछे की वजह बताई.
इसलिए करियर के पीक पर छोड़ दी इंडस्ट्री
गायत्री जोशी का जन्म 20 मार्च 1974 को महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हुआ था. गायत्री बचपन से ही पढ़ने में होशियार रहीं हैं. गायत्री ने माउंट कार्मल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और सायदेनहाम कॉलेज से कॉमर्स और इकॉनोमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद गायत्री ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने का फैसला लिया. साल 2000 में गायत्री ने मिस इंडिया कॉम्टीशन में भी पार्टिसिपेट किया था. इसके साथ ही गायत्री टीवी के कई कर्मशियल्स में भी नजर आ चुकी थीं. एक टीवी के विज्ञापन में गायत्री अपने डेब्यू हीरो शाहरुख खान के साथ भी नजर आईं थीं.
यहीं से आशुतोष गावरिकर ने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट किया था. लेकिन पहली फिल्म के बाद ही गायत्री ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. साल 2019 में दिए एक इंटरव्यू में गायत्री जोशी ने बताया, ‘मैं अपने परिवार और बच्चों को पूरा समय देना चाहती थी. इसलिए मैंने अचानक इंडस्ट्री छोड़ दी. स्वदेस के बाद मेरे पास कई फिल्मों के ऑफर आ रहे थे. लेकिन इन सभी में मेरे पास स्वदेस जैसे ही किरदारों की लाइन लगी थी. लेकिन मैं फिर से इस तरह का किरदार नहीं करना चाहती थी.’ गायत्री जोशी ने अपने प्यार विकास ओबेरॉय से शादी कर ली थी.
आज 2800 करोड़ की मालकिन हैं गायत्री जोशी
गायत्री जोशी के पति विकास ओबेरॉय एक बड़े बिजनेसमैन हैं और उनकी 2800 करोड़ रुपयों से ज्यादा की मार्केट कैप है. पति के बिजनेसमैन होने के बाद गायत्री ने अपने करियर को पीक पर ही अलविदा कह दिया. गायत्री जोशी आज अपने पति विकास ओबेरॉय के साथ खुशी खुशी जिंदगी बिता रही हैं. गायत्री के 2 बेटे भी हो गए हैं. गायत्री अब ग्लैमर की दुनिया से पूरी तरह दूर हैं.
.
Tags: Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : September 11, 2023, 22:18 IST
[ad_2]
Source link