शादी के लिए अच्छा लड़का ढूंढने वाले को 4 लाख रुपये दे रही ये महिला! जानिए क्या है पूरा ऑफर

[ad_1]

<p>इंसान एक ऐसा जीव है जिसे जिंदा रहने के लिए किसी साथी की जरूरत पड़ती है. कई बार शुरू शुरू में ऐसा लगता है कि अगर हम अकेले रहें तो जिंदगी अपने हिसाब से फ्रीडम के साथ जी पाएंगे, लेकिन एक उम्र के बाद हर इंसान को एक साथी की जरूरत होती है, जो उसे समझे और उसके साथ उस वक्त खड़ा रहे जब उसका मनोबल टूट रहा हो. अब ऐसा ही कुछ अमेरिका की एक महिला वकील फील कर रही है. यही वजह है कि उसने ऐलान कर दिया है कि जो कोई भी उसके लायक लड़का ढूंढ कर लाएगा उसे वो 4 लाख रुपये से ऊपर का इनाम देगी.</p>
<h3>कहां की है ये महिला?</h3>
<p>न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रहने वाली 35 साल की ईव टिली-कॉल्सन ने अपने टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि उन्हें शादी के लिए एक लड़का चाहिए और जो भी उन्हें उस लड़के से मिलवाएगा वो उसे पांच हजार डॉलर लगभग चार लाख दस हजार रुपये ईनाम में देंगी.</p>
<h3>पूरा ऑफर क्या है?</h3>
<p>दरअसल, ईव टिली-कॉल्सन ने अपने टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ”तो प्रस्ताव यह है कि अगर आप मुझे मेरे पति से मिलवाएं और मैं उससे शादी कर लेती हूं, तो मैं आपको 5,000 डॉलर दूंगी. ” ईव का कहना है कि वो लगभग पांच साल से अकेली हैं और डेटिंग जैसी चीजों से थक चुकी हैं. वो अब शादी के लिए एक लड़का खोज रही हैं. उनका कहना है कि उन्होंने डेटिंग ऐप्स की काफी मदद ली लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली.</p>
<h3>कैसा लड़का ढूंढ रही हैं ईव?</h3>
<p>ईव ने अपने वीडियो में बताया है कि उन्हें किस तरह का लड़का चाहिए. उन्होंने अपने वीडियो में कहा है कि उन्हें 27 से 40 साल के बीच का 5 फुट 11 इंच या उससे थोड़ा लंबा लड़का चाहिए जो ब्रिटिश अंदाज मजाक करता हो. इसके साथ ही वो एनिमल लवर हो और स्पोर्ट्स में अच्छा हो. उन्होंने कहा कि लड़का किसी भी धर्म, जाति, समजा, देश से हो चलेगा.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/gk/world-most-expensive-blue-diamond-price-is-around-400-crores-2446131">इस नीले हीरे के पीछे पड़ी है पूरी दुनिया, कीमत है लगभग 400 करोड़ रुपये</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

x