वोकेशनल कोर्स में बनाना चाहते हैं करियर? तो इस विवि में नामाकांन प्रक्रिया शुरू, मिलेगा स्कॉलरशिप भी

[ad_1]

जमशेदपुर: करियर के लिए पहले छात्र डॉक्टर और इंजीनियर के अलावा दूसरा और कोई फील्ड नही चुनते थे. पर आज के जनरेशन के लिए ऑप्शन बहुत सारे अवेलेबल है. ऐसे में आजकल बच्चो मास कम्युनिकेशन का कोर्स काफी लुभा रहा है. इसमें कई छात्र करियर बना रहे हैं. आपको बता दें कि मास कम्युनिकेशन विभिन्न माध्यमों जैसे कि अख़बार, टीवी, रेडियो, इंटरनेट, और सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न जनसंचार कार्यों को सम्पादित, प्रसारित और प्रभावित करने का क्षेत्र है. ऐसे अगर आपको भी पत्राकारित के फिल्ड में अपना करियर बनाना है तो आप कोल्हान विश्वविद्यालय में नामांकन ले सकते हैं. यहां वोकेशनल कोर्स में नामांकन शुरू है. ऐसे में जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज में से आप मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर सकते हैं.

26 साल पुराना है डिपार्टमेंट
लोकल 18 को जानकारी देते हुए मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की प्रोफेसर इंचार्ज डॉक्टर नेहा तिवारी ने बताया की पूरे बिहार-झारखंड में सबसे पहले मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट करीम सिटी कॉलेज में शुरू हुआ था. इस साल ये डिपार्टमेंट के 26 साल पूरे हो गए है. यहां से पढ़े हुए बच्चे काफी अच्छे संस्थानों में अपना योगदान दे रहे है.

नामांकन के लिए चाहिए यह योग्यता
इस डिपार्टमेंट में दाखिल लेने की प्रक्रिया काफी सरल है. 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक हो तो वो कॉलेज के कैंपस में आके फॉर्म ले सकते है. या फिर mcvpkcc@gmail.com में मेल के द्वारा फॉर्म ले सकते हैं. शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब, ओबीसी और माइनोरोटी कास्ट के बच्चो के लिए स्कॉलरशिप भी उपलब्ध है. जिस बच्चे का 12वीं में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक आया है, उसे कॉलेज से भी स्कॉलरशिप मिलता है.

4 साल का होता है कोर्स
यह कोर्स 4 साल का होता है. जिसमें आपको ग्रेजुएशन और रिसर्च की डिग्री मिलेगी. फीस की बात करें तो 4 साल में 1 लाख 32 हजार रुपए लगेंगे. वहीं आप 3 साल में ग्रेजुएशन के डिग्री भी ले सकते हैं. कोर्स में आपको प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टेलीविजन, सिनेमा, विज्ञापन एंड पीआर, थिएटर, एंकरिंग, रिपोर्टिंग एडिटिंग, सिनेमेटोग्राफी जैसे कोर्स उपलब्ध है. बच्चो के लिए डिपार्टमेंट में 3 स्टूडियो है. जिसमें 2 शूटिंग स्टूडियो और 1 एडिटिंग स्टूडियो है. जो की लेटेस्ट आई मैक वर्जन है.

Tags: Education news, Jamshedpur news, Jharkhand New

[ad_2]

Source link

x