वह कौन था, जिसने सबके मन में पैदा कर दी थी दहशत… किसी ने भूत समझा तो किसी ने जानवर; जानें हकीकत
[ad_1]
ऋषभ चौरसिया/ लखनऊः पुराने दिनों में जब टेलीविजन और मोबाइल फोन (Mobile Phone) नहीं थे तो बच्चों का मनोरंजन (Entertainment) दादी-नानी की कहानियों से होता था. इनमें राजा-रानी, भूत और डाकू की कहानियां होती थीं. उन्हें सुनने के लिए बच्चे उत्सुकता से रात का इंतजार करते थे. लेकिन, आधुनिकता के इस दौर में पुराने दिनों की कहानियां कोहरे के धुंध में कहीं ओझल होती जा रही हैं. ऐसी ही एक कहानी का जिक्र लखनऊ के नवाब मसूद अब्दुल्लाह ने किया है.
मसूद अब्दुल्लाह नवाब घराने से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने बचपन में बहुत सी कहानियां सुनी है. इनमें से कुछ कहानियां लखनऊ की संस्कृति पर आधारित थी. जैसे- राजा-रानियों की कहानियां और कुछ भूत जिन्न की. उन्होंने बताया कि वे और उनके भाई-बहन रात का इंतजार करते थे ताकि कोई नई कहानी सुनने को मिले. ऐसी कई कहानियां हैं, जिनकी याद आते ही बचपन के लम्हे ताजा हो जाते हैं.लेकिन, एक कहानी जो मुझे याद आ रही है वो मीर मछली साहब की कहानी है.
पानी वाला डाकू
एक डाकू हुआ करता था, जो कुड़िया घाट के पानी के अंदर छिपा रहता था. जब भी कोई नई दुल्हन या जेवरात पहनी महिला पानी में पूजा करने जाती तो वह उनको पानी के अंदर खींच लेता. और उसके सारे जेवर लूट लेता था. यह घटना कुछ दिनों तक चलती रही, जिससे लोगों में डर और भय फैल गया. ऐसे में कुछ लोग भूत की आशंका करने लगे.जबकि, कुछ मगरमच्छ समझने लगे. जब लोगों में डर भय बहुत हो गया तो ये बात नवाब को बताई गई.
यह भी पढ़ें- रात में अचानक भौंकने लगे कुत्ते, डर से खुली नींद तो सामने खड़ी थी मौत… दौड़ा प्रशासन; मचा हड़कंप
मीर मछली ने सच से किया रूबरू
इस बाद से पर्दा उठाने के लिए नवाब ने अपने बेहतरीन तैराक को पानी के अंदर भेजा. ये ऐसे तैराक थे, जो काफी समय तक सांस रोके रहते थे. एक बार जब नई दुल्हन जेवरात पहन कर पानी में आई, तो साहब ने पानी के अंदर देखा कि एक डाकू दुल्हन को खींचने आ रहा है. जैसे ही डाकू की नजर साहब पर पड़ी, वह भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन, साहब उसको पकड़ने में कामयाब हो गए. पानी के अंदर ही डाकू को मार देते. फिर, जब वह डाकू को पानी से बाहर लाते तो लोगों को यकीन होता कि पानी में कोई भूत, जानवर नहीं, बल्कि डाकू था. इसी के घटना के बाद नवाब ने उन साहब को सोना चांदी से नवाजा था. उन्हे मीर मछली का खिताब दिया.
.
Tags: Local18, Lucknow news
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 14:23 IST
[ad_2]
Source link