लगता है देख लिया फिल्म पुष्पा का सीन! असली एंबुलेंस में नकली मरीज, पुलिस ने की जांच तो फटी रह गई आंखें
[ad_1]
विशाल कुमार/छपरा :- बिहार में शराबबंदी है, लेकिन शराब तस्करों के द्वारा शराब लाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. इस बार की जुगाड़ू तस्वीर देखकर अपने हंसी को रोक नहीं पाएंगे. इस बार तस्करों के द्वारा एम्बुलेंस से शराब लाया जा रहा था, जिसमें मरीज भी था. लेकिन जब चेक किया गया, तो मरीज नकली निकला. जब बैंडेज पट्टी खोली गई, तो उसके शरीर में एक भी खरोच तक नहीं थी. उसके बाद एम्बुलेंस चेक किया गया, तो अंग्रेजी शराब बोतल से पूरा एम्बुलेंस भरा था. पुलिस एवं उत्पाद विभाग ने मरीज और एम्बुलेंस चालक बने शराब तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 194.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई.
शक के आधार पर पुलिस ने की जांच
जिले के मांझी चेक पोस्ट के पास जयप्रभा सेतु पर वाहन जांच हो रही थी. इस दौरान पुलिस और उत्पाद विभाग ने शक के आधार पर एक एंबुलेंस की तालाशी ली. तलाशी के दौरान एम्बुलेंस से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. मौके से फर्जी मरीज बने शराब तस्कर एवं एम्बुलेंस चालक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शराब तस्करों के खिलाफ मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की गई है. वहीं शराब तस्करों के शराब तस्करी करने का यह अनूठा अंदाज क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. मांझी से उत्तर प्रदेश का सीमा लगता है. जिसकी वजह से यहां से शराब तस्कर शराब लेकर पास करने के फिराक में रहते हैं. लेकिन पुलिस शराब माफियाओं के सभी हथकंडे को विफल करने में सफलता हासिल करती है.
ये भी पढ़ें:- खेत में उगाइए सब्जियों का ‘दामाद’, मात्र 80 हजार लागत में 4 गुना मुनाफा, दमादुआ सब्जी के नाम से फेमस
जानिए क्या कहा तस्कर ने
पकड़े गए शराब तस्कर ने बताया कि लखनऊ से शराब लेकर हम लोग आ रहे थे. लेकिन चेकिंग के दौरान बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा जय प्रभात पुल के पास जांच के क्रम में पकड़े गए हैं. एम्बुलेंस में अंग्रेजी शराब छुपाए गए थे. पकड़े जाने के डर से एक व्यक्ति को बैंडेज पार्टी करके सीट पर सुलाया गया था, ताकि हम लोग आसानी से शराब तस्कर कर सके. लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में हम लोग पकड़े गए.
.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, Chapra news, Crime News, Local18
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 17:10 IST
[ad_2]
Source link