लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सीएसआईआर यूजीसी-नेट जेआरएफ में किया कमाल, यहां देखें रैंक

[ad_1]

3294031 HYP 0 FEATUREphotogrid.collagemaker.photocollage.squarefit 202382202813834 लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सीएसआईआर यूजीसी-नेट जेआरएफ में किया कमाल, यहां देखें रैंक

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. सीएसआईआर यूजीसी-नेट जेआरएफ परीक्षा में एक बार फिर लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का बोलबाला रहा. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय ने इसे गर्व का पल बताया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित सीएसआईआर यूजीसी-नेट जेआरएफ परीक्षा, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान प्रयोगशालाओं में डॉक्टरेट अनुसंधान अध्ययन के लिए फेलोशिप प्रदान करने में अपनी प्रतिष्ठा और महत्व के लिए प्रसिद्ध है.

यह विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसरों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक योग्यता मानदंड के रूप में भी कार्य करता है, जिससे कई अन्य करियर के अवसर खुलते हैं. डीन एकेडमिक प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वालों में भूविज्ञान के छात्र अभिषेक मौर्य (AIR 12), खुशी श्रीवास्तव (AIR 72) और तुषार कुमार (AIR 83) शामिल हैं. रसायन विज्ञान के छात्र अभिषेक मिश्रा (AIR 44) और प्राणी शास्त्र की छात्रा आकृति तिवारी (AIR 55) और बायोटेक्नोलॉजी की छात्रा आयुषी मिश्रा (AIR 85) है, जिन्होंने अपने संबंधित विषयों में शीर्ष रैंक हासिल की है.

इन छात्र-छात्राओं ने भी लहराया परचम
कुल 21 छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के विभिन्न विषयों में सीएसआईआर यूजीसी नेट-जेआरएफ परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है. सफल उम्मीदवारों में 15 सीएसआईआर यूजीसी जेआरएफ पुरस्कार विजेता और 6 यूजीसी सीएसआईआर नेट क्वालिफायर शामिल हैं. इनमें जूलॉजी के 10, जियोलॉजी के 4, बॉटनी के 4 और केमिस्ट्री, फिजिक्स, गणित और बायोटेक्नोलॉजी के 1-1 छात्र शामिल हैं.

ये हैं होनहार
प्राणी शास्त्र की छात्रा वंदिता श्रीवास्तव (AIR 126), शिव शर्मा (AIR 150), रवि शाक्य (AIR 189) और प्रतीक (AIR 239) शामिल हैं. भौतिक शास्त्र के छात्र मोहम्मद फैजी (AIR 121), गणित की छात्रा प्रियंका कन्नौजिया (AIR 241) और वनस्पति विज्ञान की छात्रा शिखा निषाद (AIR 141), स्वाति वर्मा (AIR 149) और दीक्षा मौर्य (AIR 148) सफल हुए. भूविज्ञान के छात्र अक्षत श्रीवास्तव, प्राणी शास्त्र के छात्र अंशू मिश्रा, ज्योति अंतिल, अनामिका जैन, दीक्षा वर्मा, नेहा गुप्ता और वनस्पति विज्ञान के छात्र करीम अली भी सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा में सफल हुए हैं.

Tags: Education news, Local18, Lucknow news

[ad_2]

Source link

x