राजस्थान के साढ़े चार हजार स्कूलों को मिलेंगे PTI टीचर, सीकर में 200 से अधिक, फिर भी कमी बरकरार

[ad_1]

3431545 HYP 0 FEATURE20230904 093111 राजस्थान के साढ़े चार हजार स्कूलों को मिलेंगे PTI टीचर, सीकर में 200 से अधिक, फिर भी कमी बरकरार

 राहुल मनोहर/ सीकर. जिले को 221 नए शारीरिक शिक्षक मिलने वाले हैं. शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की जिला आवंटन सूची जारी कर दी गई है. जारी सूची में प्रदेश की 4500 से ज्यादा स्कूलों में ये पीटीआई लगाए जायेंगे. सीकर जिले के 221 स्कूलों में पीटीआई लगाए जाएंगे. लेकिन इस भर्ती के बाद भी प्रदेश में पीटीआई के 646 पद रिक्त रहेंगे. पीटीआई शिक्षकों की नियुक्ति का उद्देश्य स्कूलों में खेल प्रतिभाओं को निखारना व उनको आगे लाना है. जिले में शारीरिक शिक्षको की कमी के चलते विद्यार्थी खेलों में रुचि नहीं ले पा रहे थे. वही खेल की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षक नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में अब उनकी समस्या का समाधान होगा.

अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है. प्रक्रिया पूरी होते ही सात सितंबर से पहले जिला पीटीआई को स्कूल आवंटत कर दी जाएगी. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पिछले साल सितंबर में 5546 पदों पर पीटीआई सीधी भर्ती परीक्षा 2022 आयोजित की गई थी. 4900 अभ्यर्थी पास हुए जिनमें से 4156 अभ्यर्थियों के नाम जिला आवंटित सूची में जोड़े गए हैं. बाकी बचे 744 अभ्यर्थियों के जिला आवंटन का काम अभी अधूरा है.

विभाग का कहना है कि उनके दस्तावेज जांच का काम चल रहा है इसके बाद सभी अभ्यर्थियों को जिला आवंटित कर दिए जाएंगे. जिला स्तर पर काउंसलिंग के जरिए चयनित अभ्यर्थियों को राज्य के स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी. निदेशालय ने परीक्षा के 11 महीने बाद जिला सूची जारी की है. प्रदेश के ग्रेड थर्ड शारीरिक शिक्षकों में खुशी है. जिला आवंटन सूची में फिलहाल 4156 अभ्यर्थियों के नाम शामिल किए गए हैं.

Tags: Hindi news, Local18, Rajasthan news, Sikar news

[ad_2]

Source link

x