ये हैं दुनिया के सबसे महंगे फूल, लाखों में एक की कीमत
[ad_1]
<p>घरों में फूल वाले पौधे होने पर घर कितना अच्छा लगता है. लेकिन भौगौलिक स्थिति के मुताबिक सभी देशों में अलग- अलग प्रजाति के फूलों की खेती होती है. इतना ही नहीं सभी फूलों की कीमत भी अलग- अलग होती है. कुछ फूल बहुत सस्ते होते हैं, लेकिन कुछ फूलों की कीमत इतनी होती है कि आप दाम सुनकर चौक जाएगें. आज हम आपको विश्व के अलग-अलग सबसे महंगे फूलों के बारे में बताएंगे. </p>
<p><strong>शेनजेड नांगके ऑर्चिड</strong></p>
<p> शेनजेड नांगके ऑर्चिड को दुनिया का सबसे महंगा फूल कहा जाता है. इसकी कीमत लाखों में होती है. यह देखने में काफी खूबसूरत लगता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2005 में इसकी कीमत 86 लाख रुपये थी. अब तो इसकी कीमत और ज्यादा हो गई होगी.</p>
<p><strong>सैफरन क्रोकस </strong></p>
<p>इसके अलावा महंगे फूलों में सैफरन क्रोकस का भी नाम आता है. इस फूल से केसर का प्रोडक्शन होता है. अभी मार्केट में केसर का रेट 2 लाख रुपये किलो के आसपास है. ऐसे में अगर किसान भाई सैफरन क्रोकस की खेती करते हैं, तो उनकी आमदनी अच्छी खासी बढ़ेगी. </p>
<p><strong>अमूल्य फूल</strong></p>
<p>दुनिया में कई और भी महंगे फूल हैं, जिसमें अमूल्य फूल का नाम भी आता है. इस फूल की खेती श्रीलंका में होती है. श्रीलंका में इसे काडूपुल के नाम से जाना जाता है. हालांकि यह कुछ घंटों के लिए खिलता है. ऐसे में इसे खरीद पाना मुश्किल है.</p>
<p><strong>ट्यूलिप</strong></p>
<p>इसके अलावा ट्यूलिप की भी गिनती महंगे फूलों में होती है. पहले इस फूल की कीमत बहुत अधिक थी. जानकारी के मुताबिक पहले सिर्फ कश्मीर में किसान इसकी खेती करते हैं. 17वीं शताब्दी के बाद ट्यूलिप की मांग पूरे विश्व में बढ़ गई थी. इसके एक फूल की कीमत 500 रुपये से अधिक होती है.</p>
<p><strong>गार्डेनिया </strong></p>
<p>गार्डेनिया भी काफी महंगा फूल है. शादी समारोह में घर और मंडप को सजाने के लिए इस फूल की मांग बहुत अधिक होती है. इसके एक फूल की कीमत करीब 1000-1600 रुपये होती है.</p>
<p> </p>
<p><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/gk/best-forces-of-india-see-what-is-special-about-them-indian-force-2579789">ये भी पढ़े: ये हैं भारत के सबसे बेस्ट फ़ोर्स, देखिए क्या है ख़ासियत</a></p>
[ad_2]
Source link