मेट्रो में लड़कियों की शर्मनाक हरकत, DMRC का आया बयान, वायरल VIDEO पर बोला…
[ad_1]
Delhi Metro Holi News: दिल्ली मेट्रो में शनिवार को दो लड़कियों के होली खेलने के वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) का बयान आया है. डीएमआरसी ने वीडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह डिपफेक हो सकता है. वीडियो में दो लड़कियां कोच के अंदर एक-दूसरे को होली का रंग लगाती नजर आ रही थीं और बैकग्राउंड में हिंदी गाना ‘अंग लगा दे रे, मोहे रंग लगा दे रे…’ बज रहा था. डीएमआरसी अपनी नीतियों के कथित उल्लंघन का विश्लेषण कर रहा.
डीएमआरसी ने बयान में कहा, ‘शुरुआती जांच में मेट्रो के अंदर इस वीडियो की शूटिंग की प्रामाणिकता भी संदिग्ध लगती है क्योंकि यह पूरी तरह से डिपफेक लग रहा है.’ वहीं वीडियो की निंदा करते हुए डीएमआरसी ने यात्रियों से ऐसे वीडियो न बनाने का भी आग्रह किया, जिससे अन्य यात्रियों को असुविधा हो.
कर्ज में डूबा था किसान, दिमाग में सूझा खुराफात, करने लगा ऐसी खेती, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
क्या कहा?
डीएमआरसी ने अपने बयान में कहा, ‘यात्री जागरूकता अभियानों के माध्यम से हमने यात्रियों के बीच जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की है और उनसे अनुरोध किया है कि वे मेट्रो में रील्स न बनाएं या ऐसी किसी भी हरकत न करें जिससे साथी यात्रियों को असुविधा हो, हम साथी यात्रियों से भी अनुरोध करते हैं कि जैसे ही वे इस तरह की शूटिंग देखते हैं तो तुरंत हमें सूचित करें.’ डीएमआरसी ने कहा कि मेट्रो परिसर में ऐसी रील्स बनाने के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं है.’
क्या था वीडियो में?
मेट्रो के अंदर फर्श पर बैठकर दे लड़कियां एक-दूसरे को रंग लगा रही हैं. दोनों लड़कियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फुटेज में ट्रेडिशनल ड्रेस सफेद साड़ी और सफेद ‘सलवार कमीज’ में दो लड़कियां मेट्रो के अंदर एक दूसरे को रंग लगाती और अंतरंग हरकतें करती हैं. वीडियो में वह अपने गाल को आपस में रगड़ रही हैं. बैकग्राउंड में फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम लीला’ का गाना ‘अंग लगा दे…’ गाना बज रहा है.
We need a law against this asap pic.twitter.com/3qH1aom1Ml
— Madhur Singh (@ThePlacardGuy) March 23, 2024
लोगों ने क्या कहा?
यह वीडियो ‘एक्स’ पर भी खूब वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए, वीडियो में दिखाई दे रही दोनों लड़कियों की कड़ी निंदा की थी. कई लोगों ने दोनों लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा था. एक यूजर ने लिखा, ‘हमें इसके खिलाफ जल्द से जल्द कानून की जरूरत है.’ एक अन्य ने कहा, ‘मैं इस वीडियो को देखकर शर्मिंदा हूं! वहां बैठे अन्य लोगों के बारे में सोचें.’ एक ने लिखा, ‘किसी कानून की आवश्यकता नहीं है. बस 1 लाख प्रति 15 सेकंड का चार्ज पर्याप्त होगा.’ एक अन्य यूजर ने सार्वजनिक परिवहन पर ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए लड़कियों की गिरफ्तारी की मांग की.
.
Tags: Delhi Metro, DMRC
FIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 18:24 IST
[ad_2]
Source link