मिर्जापुर तक पहुंची सियासी रार, अनुप्रिया पटेल की मुश्किलें बढ़ाएगी राजा भैया की पार्टी, ये है पूरा गेम प्लान – raja bhaiya jansatta dal party workers to campaign against anupriya patel in mirzapur lok sabha seat bjp in deep trouble UP Politics took new turn
[ad_1]
प्रतापगढ़. हाल ही में राजा भैया के खिलाफ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के बयान ने यूपी की सियायत में नई सरगर्मी पैदा कर दी है. प्रतापगढ़ से शुरू हुआ सियासी रार अब मिर्जापुर तक पहुंचने के आसार हैं. यूपी में एक नया सियासी घमासान का जंग-ए-मैदान होने के आसार भी प्रबल हो गए हैं.
दरअसल, 18 मई कुंडा में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनसभा में राजा भैया का नाम लिए बिना ही निशाना साधते हुए कहा था कि राजा अब रानी के पेट से नहीं बल्कि ईवीएम बटन दबाने से पैदा होता है. कुंडा विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर में अनुप्रिया पटेल ने चुनावी जनसभा में कौशाम्बी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी विनोद सरोज को जिताने के लिए इलाके के मतदाताओं से अपील की थी. अनुप्रिया ने सपा और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा था और कहा कि आज भाजपा की सरकार में गुंडा माफिया थर-थर कांप रहे हैं और योगी सरकार में पूरा उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो चुका है. आज व्यापारी जहां खुशहाल है तो वहीं गुंडा टैक्स मांगने वाले लोग या तो जेल में है या फिर प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं.
वहीं राजा भैया ने भी अनुप्रिया के इस बयान का पलटवार करते हुए कहा था कि ईवीएम से जनसेवक पैदा होता है जिसकी आयु मात्र 5 सालों तक होती है. राजा-रजवाड़े तो आजादी के बाद से ही खत्म हो गए.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ जनसत्ता दल के कार्यकर्त्ता और नेता चुनावी बिगुल फूकेंगे. राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के नेता मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल को हराने की मुहिम चलाने वाले हैं. प्रतापगढ़ में दिया गया बयान अब राजा भैया बनाम अनुप्रिया पटेल हो चुका है. अब यह बयान चुनावी जंग का अखाड़ा का रूप धारण कर चुका है. इसी बीच, जनसत्ता दल प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष ने दावा किया है कि पार्टी की सियासी फौज अब मिर्जापुर लोकसभा चुनाव में अनुप्रिया पटेल के खिलाफ प्रचार करेगी. अनुप्रिया पटेल को हराने के लिए कार्यकर्ता दमखम लगाएंगे.
जनसत्ता दल के इस कदम से सियासत में उफान आने की प्रबल संभावना है. जनसत्ता दल के प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष राम अचल का कहना है कग राजा भैया तो मिर्जापुर नही जाएंगे. वह छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि अनुप्रिया पटेल ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह बयान राजा भैया के खिलाफ दिया है, इसलिए हम इसकी निंदा करते हैं. प्रतापगढ़ समेत सभी जिले के कार्यकर्ता और नेता अनुप्रिया के खिलाफ प्रचार करेंगे.
Tags: 2024 Loksabha Election, Anupriya Patel, Pratapgarh news, Raja bhaiya, UP news
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 17:33 IST
[ad_2]
Source link