मां बनने वाली हैं यामी गौतम, प्रेग्नेंसी पर बोलीं- ‘इससे आपको अलग तरह का आत्मविश्वास मिलता है…’

[ad_1]

नई दिल्ली: यामी गौतम मां बनने वाली हैं. उन्होंने प्रेग्नेंसी पर अपना नजरिया साझा किया. एक्ट्रेस ने बिना ज्यादा सोचे-समझे अपने बेहतर वक्त का आनंद लेने की इच्छा जताई. एक्ट्रेस ने कहा, ‘यह बहुत खास समय है और इसका अच्छे तरीके से आनंद लेना चाहिए. जीवन वैसे भी कॉम्प्लैक्स है, लेकिन प्रेग्नेंसी एक शानदार समय है और मैं किसी भी चीज के बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहती और मुझे क्या खाना है, क्या देखना है और किस्से बात करनी है, सिर्फ इस पर ध्यान देना चाहती हूं.’

यामी गौतम ने News18 से बातचीत में कहा, ‘प्रेग्नेंसी वाकई में बहुत अच्छी होती है. इससे हिम्मत मिलती है. मां बनने पर आप एक अलग तरह के आत्मविश्वास और शक्ति से भर जाते हैं. मैं जीवनभर काम करती रही हूं और मुक्त रही हूं और ये सभी चीजें मौजूद हैं. लेकिन मुझे अचानक बहुत खास महसूस हुआ. मुझमें कुछ बदलाव आए हैं और वह बदलाव अच्छे के लिए हैं. मुझे ऐसा लगता है कि मैंने चीजों के प्रति एक अलग नजरिया विकसित कर लिया है.’

यामी गौतम करीबियों के बीच बिता रहीं वक्त
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा इमोशनल होते हैं, इसलिए मैं किसी की भावनाओं पर रोक लगाने की पैरवी नहीं कर रही हूं, बल्कि यह उन पर नियंत्रण पाने और यह जानने के बारे में भी है कि मेरे और मेरे बच्चे के लिए क्या अच्छा है. यामी गौतम ने प्रेग्नेंसी के भावनात्मक पक्ष पर कहा, ‘मैं खुश रहना, अच्छा खाना पसंद करती हूं और अपने परिवार और जिन लोगों से मैं प्यार करती हूं और जिनके साथ मैं सहज हूं, उन्हें अपने आसपास रखना पसंद करती हूं.’

‘आर्टिकल 370’ में आएंगी नजर
काम की बात करें, तो यामी गौतम फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में दिखाई देने वाली हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान एक्ट्रेस और उनके पति-फिल्म निर्माता आदित्य धर ने उनकी प्रेग्नेंसी की खबर की पुष्टि की थी. यामी गौतम ने विक्की डोनर, बाला, बदलापुर और ओएमजी 2 समेत कई फिल्मों में काम किया है.

Tags: Yami gautam

[ad_2]

Source link

x