बेडशीट और डोर मेट आधे दाम पर चाहिए तो पहुंचे यहां, 200 रुपए से शुरू है रेंज

[ad_1]

अभिनव कुमार/दरभंगा : खरीदारी करने के शौकीन लोग अक्सर ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां उन्हें सस्ते दर पर एक से बढ़कर एक वैरायटी का सामान मिल जाए. खासकर आकर्षक लुक वाली साम्रगियों की लोग अधिक तालाश करते हैं. अमूमन हर शहर में एक ना एक ऐसी मार्केट जरूर होती है, जहां लोग सस्ते में अपनी मनपसंद चीजें खरीद सकते हैं.

दरभंगा में भी इन दिनों लोगों को सस्ते दर पर बेडशीट से लेकर तकिया तक मिल रहा है. जहां लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं. दरअसल, दरभंगा शहर के मेडिकल चौराहे पर कपड़ा मार्केट से आधे दामों पर बेडशीट सहित अन्य आईटम मिल रहा है. इसको सीधे फैक्ट्री से लाकर आधे दामों पर बेचा जा रहा है.

फैक्ट्री से लाकर बेडशीट की बिक्री करते हैं शाहरुख
बेनीपुर के रहने वाले शाहरूख ने बताया कि दरभंगा के लोगों को आधे दाम में बेडशीट, तकिया कवर, तकिया, पर्दा, मसलंग, डोर मेट सहित अन्य आइटम 50 फीसदी डिस्कांउट पर मिल जाएगा. सभी को पानीपत की फैक्ट्री से सीधे लाकर बिक्री कर रहे हैं. दरभंगा के लोगों को पसंद भी आ रहा है. सारा आईटम कॉटन का है. इसको यूज करने में भी कोई परेशानी नहीं होगी. यहां अलग-अलग रेंज के कपड़े उपलब्ध हैं. शाहरूख ने बताया कि बेडशीट की रेंज 200 रुपए से शुरू है और यहां एक हजार तक की बेडशीट की खरीदारी कर सकते हैं. डबल बेडशीट के साथ तकिया का कवर भी दिया जाता है.

8 वर्षों से शाहरूख कर रहे हैं कपड़े बिक्री करने का धंधा
शाहरूख ने बताया कि पर्दा दो रेंज का उपलब्ध है, जिसकी कीमत 200 और 300 रुपए है. इसी तरह डोरमेट भी तीन-तीन रेंज में उपलब्ध है, जिसमें 100 रुपए से शुरू है और अधिकतम 200 रुपए का डोरमेट है. वहीं बेहतर क्वालिटी वाला तकिया 200 रुपए जोड़ी एवं इतने ही रुपए में मसलंग भी मिल जाएगा. शाहरूख ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से यह धंधा करते आ रहे हैं. आज तक किसी से शिकायत नहीं मिली है. इसका मुख्य कारण क्वालिटी से समझौता नहीं करना है. हर साल इस तरह का स्टाल लगाकर बिक्री करते हैं.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18

[ad_2]

Source link

x