[ad_1]

नई दिल्ली: फिल्म का प्लॉट काफी दिलचस्प है. महिला जीना नहीं चाहती, लेकिन उसकी 10 साल की बेटी उन्हें ऐसा करने से रोक देती है. महिला की यह बेटी उनकी पहली शादी से है. महिला फिर अपने डीसीपी पति को फोन करके पैसों की मांग करती है, लेकिन वह मना कर देता है. महिला का भाई अपने जीजा को मनाने की कोशिश करता है कि उन्हें आईफोन की तस्करी करनी चाहिए. (फोटो साभार: Youtube@videograb)
फिल्म में महिला का पूर्व पति जो उसकी बेटी का बायोलॉजिकल फादर है, एक्टिंग में करियर बनाने के लिए काफी स्ट्रगल कर रहा है. वह एक दिन अपनी बेटी को साथ में लेकर कास्टिंग डायरेक्टर से मिलने जाता है. वह एक जगह अपनी बेटी को कार में अकेले छोड़ देता है. जब उसका ध्यान कार पर जाता है, तो बेटी वहां नहीं होती. उसका अपहरण हो गया है. यह अनुराग कश्यप की साल 2013 में आई धांसू फिल्म ‘अगली’ का प्लॉट है, जिसके शुरुआती 10 मिनट की कहानी डायरेक्टर के निजी अनुभवों पर आधारित है. (फोटो साभार: Youtube@videograb)
अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें ‘अगली’ का आइडिया अपनी बिखरी शादी और बेटी के साथ खराब रिश्ते से मिला था. वे जब नशे के आदी थे, तब बेटी के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाते थे, जिसका उन्हें आज भी मलाल है. (फोटो साभार: Instagram@anuragkashyap10)
अनुराग कश्यप ने ‘अगली’ की कहानी 2006 में लिखनी शुरू की थी. बाद में, वे अपने एक मित्र से मिले जो स्पेशल टास्क फोर्स के प्रमुख थे. उन्होंने असल जिंदगी के किडनैपिंग मामलों पर बात की. मित्र ने उन्हें एक ऐसे किडनैपिंग केस के बारे में बताया, जिससे अनुराग कश्यप ने ‘अगली’ की पूरी कहानी बना डाली. फिल्म में दिखाए सस्पेंस ने दर्शकों का सिर घुमा दिया था.
फिल्म ‘अगली’ में काफी ट्विस्ट और टर्न हैं, जिसकी वजह से फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी, हालांकि रिलीज के वक्त दर्शकों ने इसे कमतर समझा. नतीजतन, 6.50 करोड़ रुपये में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस से 8.34 करोड़ रुपये ही समेट पाई. फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है. आलिया भट्ट खास रोल में जरूर हैं, लेकिन तब उनका भी कोई बड़ा नाम नहीं था.
फिल्म ‘अगली’ में रोनित रॉय के अलावा राहुल भट्ट, तेजस्विनी कोल्हापुरे, सुरवीन चावला, सिद्धांत कपूर, अबीर गोस्वामी, गिरीश कुलकर्णी और विनीत कुमार जैसे कलाकारों ने काम किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनुराग कश्यप को राहुल भट्ट और फिल्म के किरदार राहुल कपूर के बीच काफी समानता नजर आईं. राहुल भट्ट भी किरदार की तरह स्ट्रग्लिंग एक्टर हैं. बता दें कि अनुराग कश्यप हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘हड्डी’ में नजर आ रहे हैं.
[ad_2]
Source link
Like this:
Like Loading...