बारिश में मक्खियां कर रही हैं परेशान तो अपनाएं घरेलू नुस्खे, ऐसी भागेंगी कि नजर नहीं आएंगी
[ad_1]
सीकर. बारिश यानि हर तरफ किचपिच-कीचड़ और भिनभिनाती मक्खियां. मक्खी को देखकर ही मन में घिन पैदा हो जाती है. इनसे छुटकारा पाने के आसान उपाय हैं. किचन में रखी चीजों का इस्तेमाल कर इन्हें दूर भगा सकते हैं.
हर मौसम में हमे भिनभिनाती मक्खियां परेशान करती हैं. लेकिन बारिश के दिनों में तो ये सिरदर्द बन जाती हैं. इस मौसम में कितनी ही सफाई कर लें, लेकिन इनका घरों में आना और हर तरफ भिनभिनाना जारी रहता है. ये कई तरह के संक्रामक रोग तो फैलाती ही हैं, इसके साथ ही इनका भिनभिनाना दिमागी रूप से बहुत परेशान करता है.
आसान घरेलू उपाय
भिनभिनाती मक्खियों से परेशान होकर कभी-कभी आप सोचते होंगे कि इनसे छुटकारा कैसे पाया जाए, आज हम आपको बताएंगे कि बारिश का मौसम हो या कोई और मौसम मक्खियों से किस तरीके से छुटकारा पाया जा सकता है. इन टिप्स को अपनाकर आप पल भर में पूरे घर से मक्खियों को दूर भगा सकते हैं.
(1) कपूर का धुआं
कपूर का धुआं मक्खियों और इसी तरह के दूसरे कीट पतंगों को दूर भगाता है. इसलिए अगर घर में कई जगहों पर मक्खियां भिनभिनाती हों तो उन सभी जगहों में दिन में कम से कम दो बार कपूर जला दें. इससे इन जगहों पर मक्खियां नहीं आएंगी. अगर कपूर मिलना आसानी से संभव न हो तो कपूर का स्प्रे ले आएं और उन जगहों पर छिड़क दें जहां मक्खियां सबसे ज्यादा भिनभिनाती हैं. धीरे- धीरे सारी मक्खियां गायब हो जाएंगी.
(2) अदरक का अर्क
अदरक या सोंठ भी घर से मक्खियों को भगाने में अहम भूमिका निभाती है. एक बाउल में चार कप पानी लें और उसमें 2 चम्मच सोंठ या अदरक का पेस्ट बनाकर डालें. अब इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स कर लें और मिश्रण को अच्छे से छानकर इस पानी का ज्यादा मक्खियों वाली जगह पर स्प्रे करें. इससे मक्खियां घर से दूर भाग जाएंगी.
(3) दालचीनी की महक
दालचीनी की महक भी हमें मक्खियों से मुक्ति दिलाती है, क्योंकि इसकी महक से ये दूर भाग जाती हैं. मक्खियों को दालचीनी की महक बिल्कुल नहीं भाती, इसलिए अगर घर में मक्खियां परेशान कर रही हैं तो जहां पर ये सबसे ज्यादा हों वहां पर दालचीनी का पाउडर छिड़क दें. इससे ये दूर भाग जाएंगी.
(4) नमक का पानी
एक गिलास पानी में 2 चम्मच भरकर नमक मिला लीजिए. अब इस पानी को एक स्प्रे बोतल में भरिए और मक्खियों पर छिड़किए. यह मक्खियों को भगाने के लिए सबसे आसान बार बहुत कारगर नुस्खा है.
Tags: Jaipur latest news today, Local18
FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 20:34 IST
[ad_2]
Source link