बड़े ऑर्डर से दौड़ा रेल कंपनी का शेयर, ₹600 से सस्ता भाव, सालभर में दे चुका है 237% रिटर्न
[ad_1]
नई दिल्ली. रेलवे के लिए टेलिकॉम सर्विस देने वाली कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel) को 1,86,81,00,000 रुपये यानी 186 करोड़ रुपये से ज्यादा का नया ऑर्डर मिला है. कंपनी ने यह ऑर्डर रेल मंत्रालय से हासिल किया है. सोमवार (22 जुलाई) को यह रेलवे पीएसयू स्टॉक 1.32 फीसदी बढ़कर 523.45 के स्तर पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जिसने शेयरहोल्डर्स को बीते एक साल में 237 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
इस मिनी रत्न कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा कि रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को भारतीय रेलवे के लिए HMIS और एंटिग्रेटेड इम्पैनल्ड हॉस्पिटल रेफरल पोर्टल के डिजाइन, डेवलपमेंट, कार्यान्वयन, संचालन और रखरखाव के लिए रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) से 1,86,81,00,000 रुपये का वर्क ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर को 4 सालों में पूरा किया जाना है.
कैसा रहा है RailTel के शेयरों का प्रदर्शन
बीते एक साल में इस रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) का प्रदर्शन दमदार रहा है. इस दौरान निवेशकों को 237 फीसदी का रिटर्न मिला है. अगर शेयर की चाल पर नजर डालें तो 3 महीने में शेयर का भाव 43,70 फीसदी चढ़ा है. बीते महीने में कंपनी के शेयरों में 10 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है.
52 वीक हाई लेवल 12.28 रुपये
इस रेल कंपनी का मार्केट कैप 16,913.45 करोड़ रुपये है. कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 618 रुपये है जबकि 52 वीक का लो लेवल 142.70 रुपये है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Multibagger stock, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 22:37 IST
[ad_2]
Source link