बच्चों को सेल्फ डिफेंस की दिलाना चाहते हैं ट्रेनिंग तो ये है बेस्ट सेंटर, फीस भी न के बराबर
[ad_1]
दीपक कुमार/ बांका: यदि आप बिहार के बांका जिले में रहते हैं और बच्चों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दिलवाना चाहते हैं, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. यह सुविधा आपके शहर में ही मिल जाएगी. दरअसल शहर के इंडोर स्टेडियम में बच्चों को जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जाता है. यहां से प्रशिक्षण लेकर कई बच्चे नेशनल तक खेल चुके हैं और गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं. बांका के इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षक निलेश कुमार सिंह बच्चों को बेहतरीन प्रशिक्षण देते हैं. खास बात यह खुद ब्लैक बेल्टर हैं. यहां के दर्जनों बच्चे स्टेट लेवल पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराकर कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं.
प्रशिक्षक निलेश कुमार सिंह ने बताया कि बांका में 2017 से हीं बच्चों को जूडो कराटे का प्रशिक्षण दे रहे हैं. शुरुआती दौर में तो मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी. वर्तमान में 50 से अधिक बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से भी भरपूर मदद मिल रहा है. जिला प्रशासन की ओर से खेल से जुड़ी कई सामग्री उपलब्ध कराया गया है. जिससे बच्चों को प्रशिक्षण देने में आसानी हो रही है.
5 से 23 वर्ष तक के युवाओं को मिलता है प्रशिक्षण
उन्होंने बताया कि यहां 5 वर्ष के बच्चों से लेकर 23 वर्ष तक के युवा को प्रशिक्षण दिया जाता है. उन्होंने बताया कि यहां के कई बच्चे ब्लैक बेल्ट भी हासिल कर चुके हैं और अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिला ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में नाम कमा रहे हैं, उन्होंने बताया कि यहां के बच्चे नेशनल स्कूल गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा स्टेट चैंपियनशिप 2020-21 में 22 बच्चों ने गोल्ड मेडल जीता था और स्टेट स्कूल गेम्स में अब तक 20 से अधिक गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.
फीस के नाम पर सिर्फ लिया जाताहै मेंटेनेंस चार्ज
प्रशिक्षक निलेश कुमार सिंह बताते हैं कि यहां वैसे बच्चों को एडमिशन दिया जाता है जो कराटे में दिलचस्पी रखता हो और काफी मेहनती हो. फीस के नाम पर सिर्फ मेंटेनेंस चार्ज लिया जाता है. बांका जिला मुख्यालय की इंडोर स्टेडियम में रोजाना शाम 4 बजे से 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाता है. इस प्रशिक्षण केंद्र में बच्चे से लेकर युवा तक एडमिशन ले सकते हैं. यहां से प्रशिक्षण ग्रहण कर अपना भविष्य संवार सकते हैं. उन्होंने बताया कियहां के बच्चों की प्रतिभा को देखकर जिला प्रशासन हर सुविधा उपलब्ध करने की कोशिश करते हैं. साथ हीं समय-समय पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षित बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा कराया जाता है.
.
Tags: Banka News, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 15:04 IST
[ad_2]
Source link