फैक्‍ट्री में बनाई जा रही थी दवा, अचानक क्‍या हुआ? इमारत हो गई जमींदोज, मैनेजर सहित 5 की मौत

[ad_1]

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में बुधवार को एक दवा कंपनी में हुए विस्फोट में पांच कर्मचारियों की मौत हो गई. यह घटना जिले के हटनूरा मंडल के चंदापुर गांव में एसबी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड में हुई. केमिकल रिएक्टर में विस्फोट के बाद फैक्ट्री में आग लग गई. विस्फोट के प्रभाव से औद्योगिक परिसर की एक संरचना भी ढह गई. बताया जा रहा है कि मरने वालों में कंपनी का मैनेजर भी शामिल है. चारों मृतक मजदूर बिहार के बताए जा रहे हैं.

मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. विस्फोट में 10 लोगों के घायल होने की खबर है. सभी को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. संगारेड्डी के पुलिस अधीक्षक रूपेश और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. सीएम ए. रेवंत रेड्डी ने केमिकल प्लांट में हुए हादसे पर दुख जताया.

यह भी पढ़ें:- जब बच्‍ची के शरीर में शुरू हुए बदलाव, दर्द से झल्‍ला गई मासूम…इसके बाद जो हुआ वो खौफनाक

फैक्‍ट्री में बनाई जा रही थी दवा, अचानक क्‍या हुआ? इमारत हो गई जमींदोज, मैनेजर सहित 5 की मौत

सीएम ने फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारियों को तुरंत बचाव कार्य तेज कर आग पर काबू पाने और बचाव एवं राहत कार्यों की निगरानी करने का आदेश दिया है. सीएम ने जिला कलेक्टर और एसपी से घायलों के लिए सर्वोत्तम संभव इलाज सुनिश्चित करने को भी कहा है.

Tags: Chemical Factory, Factory Fire, Telangana, Telangana News

[ad_2]

Source link

x