फिल्मी स्टाइल में तनिष्क शोरूम में चोरी, 2, 00,00,000 के डायमंड और सोना लेकर चोर फरार, सन्न रह गई पुलिस
[ad_1]
पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया के सहायक खजांची थाना के लाइन बाजार में आज दिनदहाड़े एक तनिष्क ज्वेलर्स में सात अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने करीब 2 करोड़ रुपए के हीरा और सोने के गहने लूट लिए. वहीं पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में डकैतों की सूचना देने वालों को ₹3 लाख इनाम की घोषणा की है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि आज 12:00 बजे 7 डकैतों ने तनिष्क ज्वेलर्स में करीब 2 करोड़ के हीरा और सोने के गहने की लूटपाट की है. उन्होंने कहा कि जो भी इसकी सूचना देंगे उन्हें पुलिस मुख्यालय द्वारा ₹3 लाख का इनाम दिया जाएगा, साथ ही उनका नाम भी गुप्त रखा जाएगा.
एसपी ने कहा कि आसपास के सभी जिलों के एसपी से भी सहयोग मांगा गया है. हर तरफ नाकेबंदी कर दी गई है. पुलिस सघनता से जांच कर रही है. सीसीटीवी में भी सातों अपराधियों की तस्वीर कैद हो गयी है. इसके आधार पर भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. लूट कांड में संलिप्त अपराधियों के विषय में यदि किसी व्यक्ति को जानकारी हो तो कृपया इस नम्बर पर सूचना देने का कष्ट करें मोबाइल नम्बर 8935980965.
वहीं डीआईजी विकास कुमार ने कहा कि एसटीएफ और कई थाना की पुलिस को भी लगाया गया है. साथ ही चारों जिले के एसपी भी अलर्ट किए गए है. जल्द ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया है. पूर्णिया शहर और जिला के सभी निकासी के रास्ते को सील कर दिया गया है. साथ ही सघन जांच की जा रही है. वहीं फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर लगातार काम कर रही है. एसपी और डीआईजी खुद सारी कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पूर्णिया को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. लेकिन पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लेगी. बिहार में कानून से खिलवाड़ करने वालों की ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.
जीजा-साली के प्यार में गजब कांड, एक साथ मिलकर जो भी किया, जानकर हैरान रह गए लोग
वही वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद खुलेआम लूटे गए गहनों का थैला लेकर जा रहे हैं. वहीं तीन अपराधी पैदल 100 मीटर दूर जाकर बाइक पर बैठा और वहां से फरार हो गया. इस दौरान उसका एक पिस्टल भी नीचे गिर गया. बताया जा रहा है कि एक ऑटो वाला उस पिस्तौल को लेकर भाग गया. वहीं तनिष्क ज्वेलर्स के स्टाफ ने कहा कि पहले एक अपराधी कस्टमर बनकर अंदर पहुंचा और उन्होंने गहना दिखाने के लिए कहा. जब वह गहना दिखाने लगे तभी छह अपराधी हथियार के बल पर अंदर घुसे और गार्ड को अपने कब्जे में कर लिया. इसके बाद सभी स्टाफ को एक कोने में खड़ा कर उनका मोबाइल छीन लिया. इसके बाद ऊपर जाकर डायमंड का सेट लूट लिया. फिर सोने का भी कई गहना लूट लिया और वहां से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. देखना है कब तक अपराधियों की गिरफ्तारी होती है.
Tags: Bihar News, Purnia news
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 24:05 IST
[ad_2]
Source link