फर्स्ट फेज में बीजेपी का वोटर निकला… INDI समर्थक हतोत्साहित दिखे… यूपी में कम वोटिंग पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा दावा
[ad_1]
हाइलाइट्स
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का दावा है कि पहले चरण में जो वोटर निकला वो बीजेपी के समर्थक
इंडी गठबंधन के समर्थक हार तय देखते हुए हतोत्साहित थे और वोट देने नहीं निकले
लखनऊ. पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए हुई वोटिंग में मतदाताओं में वो जोश देखने को नहीं मिला जैसा 2019 में था. इस बार पिछले चुनाव की तुलना में करीब 5-10 परसेंट तक की गिरावट देखने को मिली, जिसे लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी समेत विपक्ष खेमे में भी चिंता है. हालांकि यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का दावा है कि पहले चरण में जो वोटर निकला वो बीजेपी के समर्थक थे. इंडी गठबंधन के समर्थक हार तय देखते हुए हतोत्साहित थे और वोट देने नहीं निकले.
न्यूज़18 के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में सपा-कांग्रेस गठबंधन ने प्रचार ही नहीं किया. इंडी गठबंधन की तरफ से एक भी संयुक्त रैली नहीं हुई यह दिखाता है कि वे हार से हताश हैं.

Q. अखिलेश यादव ने यादवों में केवल अपने परिवार को ही टिकट दिया है?
इस सवाल के जवाब में ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी केवल परिवार की पार्टी बनकर रह गई है. उत्तर प्रदेश के यादव अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं, क्योंकि केवल परिवार के पांच सदस्यों को ही यादव के नाम पर टिकट दिया गया है.
Q. कन्नौज से अखिलेश यादव खुद न लड़कर तेज प्रताप यादव को टिकट दे दिया?
ब्रजेश पाठक ने कहा कि कन्नौज से हम चुनाव जीते थे और इस बार भी चुनाव जीतेंगे. यही वजह है कि अखिलेश यादव मैदान छोड़ दिए. कन्नौज के इत्र व्यापारी को हमने ODOP में शामिल किया. आज सब बीजेपी के साथ है. मैं ख़ुद कन्नौज गया था. कन्नौज में सफ़ाया हो जाएगा.
Q. मुख्तार अंसारी का विसरा रिपोर्ट आ गई है, रिपोर्ट में जहर की पुष्टि नहीं हुई है, क्या विपक्ष इसको चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश में था?
डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्तार अंसारी के मामले को तूल देने की कोशिश की गई. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार में जो भी होता है कानून के दायरे में होता है. सबके सामने है. जनता जान चुकी है, इनके बहकावे में आने वाली नहीं है.
Q.BSP के उम्मीदवारों की वजह से बीजेपी के उम्मीदवारों को दिक्कत हो रही है?
बिल्कुल ऐसा नहीं है. लोकतंत्र है, हर कोई अपना उम्मीदवार खड़ा करता है. बीजेपी प्रचंड बहुमत और प्रचंड वोटों से हमारे उम्मीदवार जीतेंगे. 80 में से 80 सीट हम जीतेंगे.
Q. अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के 80 में से 79 सीट विपक्ष जीत रहा है, एक सीट पर कोशिश जारी है?
डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव का यह बयान हास्यास्पद है.
Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की है ??
कांग्रेस हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति करती है. इसीलिए तो घोषणा पत्र में सोने चांदी की कीमत लगाने की बात की है.
Q. फर्स्ट फेज में वोटिंग परसेंटेज काफी कम रहा, आपका क्या आंकलन है?
बीजेपी का वोटर तो अपने घर से बाहर निकाला और मतदान किया, लेकिन विपक्ष का वोटर घर से बाहर नहीं निकाला, इसकी वजह से मतदान काम हुआ है. हर सीट पर जो हमारा वोट परसेंटेज होगा वह ज्यादा होगा.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Brajesh Pathak, Loksabha Election 2024
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 12:35 IST
[ad_2]
Source link