पीएम मोदी ने की जी20 समिट के समापन की घोषणा, ब्राजील की अध्यक्षता में होगा अगला शिखर सम्मेलन
[ad_1]
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘वन फ्यूचर’ विषय पर चर्चा के बाद जी20 समिट के समापन की घोषण की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं से आग्रह किया कि नवंबर के अंत में एक बार फिर सभी वर्चुअल माध्यम से मिलें और इस मीटिंग के दौरान लिए गए फैसलों की समीक्षा करें. समपान का ऐलान करते हुए भारतीय पीएम ने कहा कि संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार हो. 140 करोड़ भारतीयों की इसी मंगलकामना के साथ आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद.‘
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जैसा आप सब जानते हैं, भारत के पास नवंबर तक जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी है. अभी ढाई महीने बाकी हैं. इन दो दिनों में आप सभी ने अनेक बातें यहां रखी हैं. सुझाव दिए हैं. बहुत सारे प्रस्ताव रखे हैं. हमारी यह जिम्मेदारी है जो सुझाव आए हैं, उनको भी एक बार फिर देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में जी20 का एक वर्चुअल सेशन और रखें. उस सेशन में हम इस समिट के दौरान तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं. इन सब की डिटेल हमारी टीम आप सभी के साथ शेयर करेगी. मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जुड़ेंगे.’
Sharing my remarks at the closing ceremony of the G20 Summit. https://t.co/WKYINiXe3U
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2023
अपने अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘योर हाईनेस, एक्सीलेंस इसी के साथ में जी20 समिट के समापन की घोषणा करता हूं. वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर का रोड मैप सुखद हो. स्वस्ति अस्तु विश्वस्य यानी संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार हो. 140 करोड़ भारतीयों की इसी मंगल कामना के साथ आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.’
.
Tags: G20 News, G20 Summit, India G20 Presidency
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 13:36 IST
[ad_2]
Source link