पाकिस्तान को IMF का लोन दिलवाकर पीएम पद क्यों छोड़ रहे शहबाज शरीफ, बोले- भीख का कटोरा…
[ad_1]
नई दिल्ली. पाकिस्तान में मौजूदा शहबाज शरीफ सरकार के कार्यकाल की अंतिम तारीख का ऐलान हो गया है. अगले महीने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के दिया यानी 14 अगस्त को शहबाज शरीफ औपचारिक तौर पर पीएम पद से हट जाएंगे. इसके बाद चुनाव के माध्यम से नई सरकार के गठन तक वो देश के केयर टेकर पीएम रह सकते हैं. अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भीख का कटोरा फेंकने का वक्त आ गया है. खुद पाक पीएम भी यह अच्छे से मानते हैं कि उनका देश केवल भीख के भरोसे ही चल रहा है.
हाल ही में पाकिस्तान की सरकार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से तीन बिलियन डॉलर का लोन मिला है. इस लोन की मदद से पाकिस्तान के खाली होते विदेशी मुद्रा भंडार को कुछ राहत जरूर मिली है. उसके ऊपर से करीब एक साल तक के लिए श्रीलंका जैसे हालत होने का खतरा टल गया है. ऐसे में पीएम शहबाज शरीफ आने वाली सरकार को देश को पैरों पर खड़ा करने की सलाह दे रहे हैं.
भीख का कटोरा फेंकने का वक्त आ गया
शहबाज शरीफ ने देश के नाम संदेश के दौरान कहा, ‘ये आर्थिक विकास की दिशा में आगे बढ़ने की झलक है. देश के सामने अब केवल एक ही रास्ता है. भीख का कटोरा फेंकना और अपने पैरों पर खड़े होना. दूसरों पर निर्भरता की ये बेड़ियां तभी टूट सकती हैं जब हम कड़ी मेहनत में विश्वास करेंगे.’ पीएम शहबाज शरीफ ने आगे कहा, ‘हम अपने वादे पूरे करेंगे और ईमानदारी से देश की सेवा करेंगे. आइए नफरत मिटाएं और प्यार फैलाएं. आइए एक राष्ट्र बनें. हम अगस्त 2023 में यह जिम्मेदारी कार्यवाहक सरकार को सौंप देंगे. जो कोई भी अगली सरकार बनाए, उसे पाकिस्तान को महान बनाने के लिए शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए.’
बीते साल गिरी थी इमरान खान की सरकार
बता दें कि साल 2018 में इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता पर काबिज हुए थे. करीब साढ़े तीन साल तक देश के पीएम रहने के बाद उनकी सरकार गिर गई थी. इसके बाद पीछले साल शहबाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन और बिलावल भुट्टो जरदारी की पीपीपी ने मिलकर नई सरकार का गठन किया था. अगस्त में बीते आम चुनाव को पांच साल पूरे हो जाएंगे, जिसके बाद नए चुनाव के माध्यम से सरकार का गठन होगा.
.
Tags: International news, International news in hindi, Pakistan News Today, Shehbaz Sharif
FIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 23:21 IST
[ad_2]
Source link