पटना: मां के साथ घर जा रही युवती पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक, गोली चलाते हुए भागे शूटर्स

[ad_1]

sweden shooting teenager killed three wounded kansas city us firing 2 dead another injured पटना: मां के साथ घर जा रही युवती पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक, गोली चलाते हुए भागे शूटर्स

पटना. राजधानी पटना में अपराध की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां कुरथौल में दो की संख्या में अपराधियों ने मुस्कान नाम की एक युवती को हत्या की नियत से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना परसा बाजार थाना क्षेत्र के कुरथौल स्थित देवी स्थान के पास उसे समय घटित हुई जब मुस्कान अपनी मां के साथ अपने मायके नारायण चक टोला पैठानी नत्थूपुर बाजार से लौट रही थी.

इसी दौरान ही दो की संख्या में मोटरसाइकिल सवार हेलमेट पहनकर चेहरा छिपाए हुए आए और मुस्कान को पहले पीछे से कमर में एक गोली मारी उसके बाद दूसरी गोली उसके सिर में सटाकर मारने लगे. इस दौरान हाथ झटक लिया और गोली उसकी कनपटी से साइड से लगाते हुए बाहर निकल गई. घटना के बाद अपराधी मोटरसाइकिल छोड़कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल मुस्कान को तुरंत अस्पताल भेजा जहां निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

बताया जाता है पैठानी नत्थूपुर नारायण चक टोला के रहने वाले मुकेश राय की मुस्कान पुत्री है. मुस्कान दानापुर के नासरीगंज में एक युवक से प्रेम विवाह की थी और उसकी ससुरालवालों से कुछ दिनों से अनबन भी चल रही थी. घटना को अंजाम देने आए मोटरसाइकिल सवार तो भाग गए लेकिन जो मोटरसाइकिल वहां पर बरामद हुई वो दानापुर के तकिया पर के रहने वाले सोनू कुमार के नाम से खरीदी गई थी जो कि मुस्कान के ससुराल के बगल की जगह पड़ती है.

घटना की जानकारी के बाद परसा बाजार थाना की पुलिस मौके वारदात पर पहुंची, जहां रोड पर खून के धब्बे अभी भी पड़े हुए थे और तीन बुलेट भी पड़े हुए मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. घटना के बाद पुलिस मामले जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली मारने वाला दोनों शख्स कौन है और कहां से आए थे. फिलहाल पुलिस घायल मुस्कान के होश में आने का इंतजार भी कर रही है.

घायल मुस्कान का इलाज हरिश्चंद्र नगर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना के बाद मुस्कान के घरवालों का भी रो-रोकर बुरा हाल है और एक तरह का डर भी समय हुआ है. अब देखने वाली बात यह होगी कि परसा बाजार थाना की पुलिस से इस मामले का खुलासा कब तक कर पाती है और उन अपराधियों को कब तक पहचान कर पाती है और सलाखों के पीछे पहुंचा पाती है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, PATNA NEWS

[ad_2]

Source link

x