पंजाबी फिल्मों से किया डेब्यू, साउथ की तरफ बढ़ाया कदम… अब मायका सीरियल की माही का 17 साल में लुक देख फैंस भी नहीं पाएंगे पहचान

[ad_1]

2octng3o mayka पंजाबी फिल्मों से किया डेब्यू, साउथ की तरफ बढ़ाया कदम... अब मायका सीरियल की माही का 17 साल में लुक देख फैंस भी नहीं पाएंगे पहचान

टीवी पर 2007 में आए फेमस टीवी सीरियल मायका ने काफी धूम मचाई थी. इस सीरियल में माही का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा बम्ब अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के बल पर उस दौरान घर घर में मशहूर हो गई थीं. माही और वीर की जोड़ी उस वक्त की सबसे शानदार कैमेस्ट्री में शुमार की जाती थी. माही के किरदार में जहां नेहा टीवी पर हिट हो गईं, वहीं उन्होंने और भी ढेर सारे सीरियल्स के जरिए अपना हुनर दुनिया को दिखाया.

कम ही लोग जानते हैं कि नेहा ने अपने करियर की शुरूआत पंजाबी फिल्मों से की थी. उनकी पहली फिल्म थी इश्क हो गया मैंनू.

<script

 इसके बाद हालांकि नेहा पंजाबी फिल्मों से दूर हो गई लेकिन उनका झुकाव हिंदी टीवी इंडस्ट्री की तरफ हो गया. 

<script

2007 में नेहा ने टीवी की दुनिया में जब पहला कदम रखा तो उन्होंने रियलटी शो घरेलू नुस्खे को होस्ट किया. यहां उनको काफी पसंद किया गया. मायका भी इसी साल आया और नेहा काफी फेमस हो गई. मायका में माही के किरदार के साथ साथ नेहा को कैसा ये प्यार है सीरियल के लिए भी काफी जाना जाता है. इस सीरियल में नेहा कृपा शर्मा के किरदार में हिट हो गई थी. इसके साथ साथ नेहा ने नागिन सीरियल में भी काम किया है. नागिन – वादों की अग्निपरीक्षा में नेहा नागिन के किरदार में दिखाई दी थी. 

<script

पंजाबी फिल्मों के साथ साथ नेहा ने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है. इन फिल्मों में दिल, दुबई सेनू और दोस्त जैसी फिल्में शामिल हैं. हालांकि 2009 में नेहा ने शोबिज को अलविदा कर दिया लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 

<script

आपको बता दें कि टीवी सीरियल कैसा ये प्यार है के खत्म होने के कुछ समय  बाद ही नेहा बम्ब ने शादी कर ली थी और इसके बाद टीवी इंडस्ट्री से गायब हो गई थी. फिलहाल की बात करें तो नेहा अपने बच्चों की परवरिश में लगी है और समय समय पर देश दुनिया की सैर करती हैं.

वो अपने और अपने परिवार के अपडेट्स इंस्टाग्राम पर अपडेट करती रहती हैं और फैंस उनको काफी पसंद करते हैं. उनकी दो बेटियां हैं जिनके साथ वो अक्सर फोटोज अपडेट करती रहती हैं. 

<script

[ad_2]

Source link

x