दुश्मन को पूरी तरह मिटा देंगे… यहां की सेना ने खाई कसम, सिर्फ एक आदेश का इंतजार

[ad_1]

नई द‍िल्‍ली. दुश्मन देश से जंग के ल‍िए सेनाएं हमेशा तैयार रहती हैं. लेकिन उत्‍तर कोर‍िया की सेना ने अपने दुश्मन को नेस्‍तनाबूद करने की कसम खाई है. कोर‍ियाई युद्ध की एन‍िवर्सरी पर उत्‍तर कोर‍िया की सेना ने कहा, हमें सिर्फ अपने नेता के एक आदेश का इंतजार है. हम दुश्मन को पूरी तरह से तबाह करने के ल‍िए तैयार हैं. इसके ल‍िए हमने कसम खा ली है.

उत्‍तर कोर‍िया की मीडिया केसीएनए ने बताया क‍ि कर्नल री उन-रयोंग और लेफ्टिनेंट कमांडर यू क्योंग-सॉन्ग सहित सभी सीन‍ियर सैन्य अधिकारियों ने क‍िम जोंग उन की मौजूदगी में यह कसम खाई. अमेरिका और दक्षिण कोरिया को सबक स‍िखाने की चेतावनी दी. उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच राजनयिक संबंध नहीं हैं. अमेर‍िका चाहता है कि उत्‍तर कोर‍िया परमाणु शस्‍त्र न बनाए और अगर कुछ बनाया है तो उसे देखने की इजाजत दी जाए. जबक‍ि क‍िम जोंग उन ये करने को तैयार नहीं हैं. इन बयानों से लगता है क‍ि अमेर‍िका और उत्‍तर कोर‍िया के रिश्ते अभी नहीं बदलने वाले, चाहे राष्‍ट्रपत‍ि कोई भी चुना जाए.

70 साल पुराना विवाद
क‍िम जोंग उन का आरोप है क‍ि अमेर‍िका युद्ध भड़काने की कोश‍िश कर रहा है. वह चाहता है कि परमाणु युद्ध हो. अगर ऐसा हुआ तो हमारे सर्वोच्‍च कमांडर बिना देरी क‍िए दुश्मन पर हमला करेंगे. उन्‍हें पूरी तरह नष्‍ट कर देंगे. यह विवाद 70 साल पुराना है. तब कोर‍ियाई युद्ध के दौरान उत्तर कोरिया ने 27 जुलाई 1953 को अमेरिका और चीन के साथ एक युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इससे तीन साल बाद युद्ध खत्‍म हुआ. उत्तर कोरिया इसे “विजय दिवस” के रूप में मनाया है, जबक‍ि दक्ष‍िण कोर‍िया इस दिन को कोई महत्‍व नहीं देता.

क्‍यों गुस्‍से में क‍िम जोंग उन
रविवार को टोक्यो में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और जापान के रक्षा मंत्री मिनोरू किहारा ने अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष, शिन वोन-सिक से मुलाकात की. इसमें तीनों देशों ने एक करार पर दस्‍तखत क‍िए. ज‍िसका मकसद था क‍ि कोरियाई मिसाइल चेतावनी डेटा का इस्‍तेमाल और तीनों देशों का संयुक्त सैन्य अभ्यास. इसी से उत्‍तर कोर‍िया गुस्‍से में है.

FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 23:33 IST

[ad_2]

Source link

x