तस्वीर में दिख रही हैं कितनी फुटबॉल? आंखों का है टेस्ट, 20 सेकंड का वक्त, ज़रा गिनकर तो बताइए …
[ad_1]
Can you count all the footballs: इंटरनेट पर इस वक्त ऐसी-ऐसी पहेलियां मौजूद हैं, जो इंसान को झट से भ्रमित कर देती हैं. ये नज़रों का ऐसा धोखा होती हैं कि आपको सामने दिख रही चीज़ भी गायब सी लगने लगती है. एक बार फिर ऐसा ही नज़रों को भ्रमित करने वाला एल्यूज़न लेकर हम आपके लिए आए हैं. यहां पर आपको ऐसी चीज़ ढूंढनी है, जो छिपी भी नहीं है.
कई बार ऐसा होता है कि हम जो खोज रहे होते हैं, बस वही नहीं मिलता. ऐसा ही एक कनफ्यूज़न लेकर ये पहेली आई है. आपको तस्वीर को ध्यान से देखना है और ये बताना है कि इसमें कुल कितनी फुटबॉल बनी हुई हैं. इस काम के लिए आपको कुल 20 सेकंड का वक्त दिया जा रहा है.
तस्वीर में गिननी हैं फुटबॉल्स
इस पहेली को Betting.com की ओर से बनाया गया है. आपको तस्वीर को ध्यान से देखना है, जिसमें अलग-अलग तरह की बॉल्स बनी हुई हैं. इनमें बास्केटबॉल, बेसबॉल, टेनिस बॉल और बिलियर्ड बॉल्स भी मौजूद हैं. हालांकि आपको इसमें से सिर्फ और सिर्फ फुटबॉल्स की संख्या गिनकर बतानी है. इस काम के लिए आपके पास 20 सेकंड का वक्त है.

तस्वीर में कितनी फुटबॉल हैं? (Credit- Betting.com)
आपने पूरा किया चैलेंज?
वैसे तो हमें उम्मीद है कि आपने तस्वीर के अंदर फुटबॉल्स की संख्या ढूंढ निकाली होगी. अगर ऐसा नहीं हुआ है, तो आप थोड़ा और ग्रेस पीरियड लेकर इसे ढूंढ सकते हैं. अगर फिर भी ये चैलेंज आप पूरा नहीं कर पाए हैं, तो हम आपको बता दें कि तस्वीर में कुल 25 फुटबॉल्स मौजूद हैं.
.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 13:52 IST
[ad_2]
Source link