जज की निष्पक्षता पर आशंका करने पर पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन को लगी फटकार, याचिका खारिज
[ad_1]
नई दिल्ली. दिल्ली की एवेन्यु कोर्ट के ज़िला जज ने पूर्व मंत्री सतेन्द्र जैन (Satendra Jain) की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ लम्बित करप्शन और मनी लॉन्ड्रिंग के केस को फिलहाल सुनवाई कर रहे जज से दूसरे कोर्ट से ट्रांसफर करने की मांग की थी. याचिका में सतेंद्र जैन ने कहा था कि उन्हें मौजूदा कोर्ट से निष्पक्ष ट्रायल की उम्मीद नहीं है. रॉउज एवन्यू कोर्ट की ज़िला जज ने अपने आदेश में कहा कि सतेन्द्र जैन ने जज की निष्पक्षता को लेकर जो आशंका जाहिर की है, उसमें कोई दम नहीं है.
कोर्ट ने कहा कि मेरी राय में अभी सुनवाई कर रहे जज न्याय के प्राकृतिक सिद्धान्त का पालन करते हुए ठीक से सुनवाई कर रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि ज़मानत खारिज करने के आदेश में कोर्ट की सख्त टिप्पणियों के चलते ये आरोप नहीं लगाया जा सकता कि जज इस मामले में निष्पक्ष होकर सुनवाई नहीं कर रहे हैं.
.
Tags: AAP, Delhi, Delhi Court, Delhi Government, Satendra Jain
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 21:52 IST
[ad_2]
Source link