घोषणा पत्र जारी करने से पहले नड्डा ने गिनाईं उपलब्धियां, राम मंदिर से लेकर अनुच्छेद 370 हटाने तक की बात कही

[ad_1]

नई दिल्ली: शनिवार को चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी आज 14 अप्रैल को मेनिफेस्टो जारी किया. बीजेपी इसे संकल्प पत्र कह चुकी है. इसका मसौदा तैयार करने के लिए पार्टी ने पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी. घोषणा पत्र जारी करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा मौजूद रहे.

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इस दौरान कहा हम जानते हैं कि आज संकल्प पत्र का लोकार्पण होगा. लेकिन हम सबको ये भी ध्यान में रखना चाहिए कि भाजपा और शुरू में जनसंघ काल से एक विचारधारा आधारित पार्टी होने के नाते, उन विचारों को लगातार आगे बढ़ाते हुए वैचारिक अधिष्ठान की यात्रा में हम सब लोग सम्मिलित हैं. हर बार जब चुनाव आता है, तो उसी वैचारिक यात्रा को आगे बढ़ाने का काम हम सब लोगों ने किया है.

COVID-19 आया शताब्दी का सबसे बड़ी महामारी था, बड़े देश भी लड़खड़ा गए लेकिन भारत के पीएम ने कहा जान हैं तो जहान हैं. फिर लॉक डाउन लगाया.दुनिया ने पीएम मोदी का लोहा माना. टिटनेस और अन्य बीमारियों की दवाइयों को आने में समय लगा लेकिन प्रधानमंत्री ने देश को वैक्सीन तो मुहैया कराई लेकिन इसी के साथ दुनिया के सौ देशों को भेजी. मोदी की गारंटी… गारंटी के पूरा होने की गारंटी हैं.

Tags: BJP, BJP Manifesto, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

[ad_2]

Source link

x