घर नहीं गई पत्नी तो बौखलाया पति, ससुराल जाकर उठाया खौफनाक कदम, पुलिस भी सन्न

[ad_1]

gwalior husband wife crime घर नहीं गई पत्नी तो बौखलाया पति, ससुराल जाकर उठाया खौफनाक कदम, पुलिस भी सन्न

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पत्नी ने ससुराल चलने से इनकार किया तो नाराज पति ने उस पर गोली चला दी. पति के कट्टा तानते ही विवाहिता नीचे झुक गई. इससे गोली उसके सीने के बजाय हाथ में जाकर लगी. घटना के बाद आरोपी पति भाग निकला. पुलिस ने विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है. घटना के दौरान महिला के पति के साथ उसका जीजा भी था. गौरतलब है कि ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र में रहने वाली 25 साल की विवाहिता सलोनी को उसके पति ने 14 जुलाई की रात मायके में आकर गोली मार दी.

साल 2020 में सलोनी की शादी मुरैना के लालौर निवासी विष्णु जाटव के साथ हुई थी. शादी के सालभर बाद ही पति विष्णु सलोनी के साथ दहेज को लेकर मारपीट करने लगा था. पति की प्रताड़ना से तंग आकर सलोनी ने ग्वालियर के महिला थाने में शिकायत की थी. उसके बाद पुलिस ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज एक्ट का केस दर्ज किया था. केस दर्ज होने के बाद सलोनी ससुराल को छोड़कर अपने मायके में आकर रह रही थी.

पत्नी के दरवाजा खोलते ही कर दिया फायर
बताया जाता है कि इसी बीच पति विष्णु उसे लेने आया था, लेकिन सलोनी ने ससुराल जाने से साफ मना कर दिया. उसकी इस बात से पति बैखला गया. वह 14 जुलाई की रात दस बजे सलोनी के घर पहुंचा. उस वक्त सलोनी और उसका भाई घर पर थे. विष्णु ने दरवाजा खटखटाया. सलोनी के दरवाजा खोलते ही पति विष्णु और उसके ननदोई रवि जाटव घर में घुस आए. विष्णु ने कमर से कट्टा निकाला और सलोनी के सीने की तरफ फायर कर दिया.

सीने की जगह हाथ पर लगी गोली
पति विष्णु के कट्टा निकालते ही सलोनी झुक गई. इससे गोली उसके हाथ में लगी. सलोनी पर गोली चलते ही भाई ने चीख पुकार मचाई, तो पति और ननदोई  भाग निकले. परिवार वालों ने डायल 100 को खबर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सलोनी को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Tags: Crime News, Gwalior news, Mp news

[ad_2]

Source link

x