क्या होती है टैटू बनवाने की सही उम्र? जरूर रखें इन बातों का ध्यान, वरना पड़ जाएंगे बीमार

[ad_1]

नैनीताल: आजकल फिल्मों में अभिनय करने वाले कलाकार, खिलाड़ियों में टैटू का क्रेज कुछ ज्यादा ही है. वहीं, युवाओं को भी अपने शरीर में टैटू बनवाना काफी अच्छा लग रहा है. लेकिन, क्या आपको पता है कि टैटू बनवाने में की गई लापरवाही आपकी स्किन को खराब कर सकती है. आपको स्किन इन्फेक्शन जैसी बीमारियां हो सकती है.

उत्तराखंड के नैनीताल के मल्लीताल स्थित क्रॉस रोड टैटू स्टूडियो के मालिक पूरब साह ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि उनका नैनीताल में टैटू स्टूडियो है और वो पिछले 10 सालों से इस फील्ड में काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नैनीताल में हमेशा से ही टैटू का क्रेज रहा है. इसके अलावा उन्होंने सबसे खास बात यह बताई की टैटू बनवाने की न्यूनतम उम्र 18 साल है.

इन सावधानियों का रखें विशेष ध्यान
पूरब बताते हैं कि टैटू बनवाते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. सबसे पहले जिस आर्टिस्ट से आप टैटू बनवा रहे हैं, उसके पिछले काम और उसके बारे में जानकारी जरूर लें. बाजार में कई ऐसे टैटू आर्टिस्ट भी हैं, जो प्रोफेशनल नहीं हैं. ये आपके टैटू को खराब भी कर सकते हैं. टैटू बनाने में सुई का दोबारा इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. निडिल का दोबारा उपयोग करने से त्वचा संबंधित बीमारियां हो सकती हैं. इसके साथ ही टैटू बनाने से पहले इंक की जानकारी अपने टैटू आर्टिस्ट से जरूर लेनी चाहिए. बाजार में टैटू बनाने के लिए कई तरह की नकली इंक का भी प्रयोग किया जाता है. इससे आपकी त्वचा और शरीर को नुकसान पहुंच सकता है. हमेशा प्रोफेशनल इंक से ही टैटू बनवाना चाहिए. पूरब बताते हैं कि टैटू बनवाने के बाद इसे कुछ दिनों तक सूरज की रोशनी से बचाना चाहिए. साथ ही टैटू को धोने और शरीर के उस भाग से वजन उठाने से बचना चाहिए.

मात्र 1000 रुपये से बनवा सकते हैं टैटू
पूरब बताते हैं कि उनके स्टूडियो में प्रोफेशनल तौर पर टैटू बनाए जाते हैं. साथ ही कस्टमर की सेफ्टी का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. उनके यहां शेड वर्क, लाइनिंग, पोट्रेट टैटू बनाए जाते हैं. उनके यहां मात्र 1000 रुपये में टैटू की शुरुआत होती है, जो प्रति स्क्वायर इंच के अनुसार बढ़ती जाती है.

Tags: Local18, Nainital news

[ad_2]

Source link

x